scriptMLA Malinga spoke in the assembly regarding various demands | विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा में बोले विधायक मलिंगा | Patrika News

विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा में बोले विधायक मलिंगा

locationधौलपुरPublished: Mar 17, 2023 06:13:14 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

dholpur, बाड़ी. क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधानसभा में उठाया। उन्होंने नवीन मास्टर प्लान तैयार करने, बाड़ी नगरपालिका को क्रमोन्नत करने तथा रामसागर, वन विहार सेंचुरी का हैड क्वार्टर धौलपुर बनाने की प्रमुख रूप से मांग रखी।विधायक मलिंगा ने मांग उठाते कहा कि बाड़ी में पिछला मास्टर प्लान 2000 में घोषित किया गया था

MLA Malinga spoke in the assembly regarding various demands
विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा में बोले विधायक मलिंगा
विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा में बोले विधायक मलिंगा

dholpur, बाड़ी. क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधानसभा में उठाया। उन्होंने नवीन मास्टर प्लान तैयार करने, बाड़ी नगरपालिका को क्रमोन्नत करने तथा रामसागर, वन विहार सेंचुरी का हैड क्वार्टर धौलपुर बनाने की प्रमुख रूप से मांग रखी।विधायक मलिंगा ने मांग उठाते कहा कि बाड़ी में पिछला मास्टर प्लान 2000 में घोषित किया गया था जिसके अंतर्गत कुछ भूमि को प्रदेश सरकार ने सरकारी उपयोग के लिए रिजर्व रखा था लेकिन वर्तमान में 2023 चल रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.