विधायक बोले: कांग्रेस सरकार में विकाय कार्यों को देख विरोधी भी अंचभित
धौलपुरPublished: Feb 09, 2023 05:09:51 pm
मनिया में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक रोहित बोहरा के साथ जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत मनिया की ओर से निर्मित पुलिस हेड चेक पोस्ट, पटवार घर, मनिया पंचायत कमरे और प्रसूता कक्ष, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।


विधायक बोले: कांग्रेस सरकार में विकाय कार्यों को देख विरोधी भी अंचभित
धौलपुर. मनिया में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक रोहित बोहरा के साथ जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत मनिया की ओर से निर्मित पुलिस हेड चेक पोस्ट, पटवार घर, मनिया पंचायत कमरे और प्रसूता कक्ष, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत में राज्य सरकार से योजना से पटवार घर और पुलिस ट्रेफिक पोस्ट का निर्माण कराया गया। साथ ही पंचायत की आय बढ़ाने के लिए दुकानों का निर्माण किया है और उसके ऊपर पंचायत कार्यालय बनाया गया। विधायक ने कहा कि विकास के हर मुद्दे पर कांग्रेस सरकार की नजर है। जिसको तेजी से पूरा किया जा रहा है। जनता की मांग और स्वीकृति के साथ ही उसके लोकार्पण का समय इतना कम हो गया है कि अब तो विरोधी दल भी इस पर आश्चर्य प्रकट करने लगे हैं। उन्होंने नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट और पटवार घर कैंपस में वाटर कूलर, आरओ प्लांट के लगाने की भी घोषणा की। साथ ही विधायक ने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पंचायत भवन में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों का गहनता से निरीक्षण किया। जिससे कस्बे में सीसीटीवी की निगरानी की जाएगी। साथ ही विधायक ने उक्त सीसीटीवी कैमरे का लिंक पुलिस ट्रेफिक चेक पोस्ट में भी देने को कहा। जिससे पुलिस भी कभी भी किसी भी घटना को देख सके। गत 28 नवंबर 2022 को मनिया में प्रमोद बघेल के परिवार के साथ हुई दुखांतिका, जिसमें प्रमोद बघेल के घर की छत गिरने से चार बच्चों का देहांत हो गया था, उसे नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने के लिए कलक्टर और विधायक दोनों ही प्रयासरत थे। अब उनके प्रयासों से ग्राम पंचायत मनिया ने प्रमोद बघेल की पत्नी को आबादी भूमि का पट्टा दिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार उनके साथ हुई दुखांतिका की क्षतिपूर्ति तो नहीं कर सकते पर परिवार को संबल देने का प्रयास कर रही हैं।