scriptMLA said: There will be no parachute landing | विधायक बोले: कोई पैराशूट लैडिंग नहीं होगी, कार्यकर्ताओं के बीच से होगा प्रत्याशी’ | Patrika News

विधायक बोले: कोई पैराशूट लैडिंग नहीं होगी, कार्यकर्ताओं के बीच से होगा प्रत्याशी’

locationधौलपुरPublished: Aug 27, 2023 12:00:17 pm

Submitted by:

rohit sharma

ड़ी कस्बे में भाजपा के विधानसभा प्रभारी मथुरा एमएलसी विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बसेड़ी रोड स्थित एक निजी मैरिजहोम में कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को बैठक की। विधायक ने विधानसभा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।

विधायक बोले: कोई पैराशूट लैडिंग नहीं होगी, कार्यकर्ताओं के बीच से होगा प्रत्याशी’
विधायक बोले: कोई पैराशूट लैडिंग नहीं होगी, कार्यकर्ताओं के बीच से होगा प्रत्याशी’
धौलपुर. बाड़ी कस्बे में भाजपा के विधानसभा प्रभारी मथुरा एमएलसी विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बसेड़ी रोड स्थित एक निजी मैरिजहोम में कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को बैठक की। विधायक ने विधानसभा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। पत्रकार वार्ता में विधायक ने कहा कि बाड़ी विधानसभा इलाका बड़ा भू-भाग डांग का है। जिससे यहां पर विकास की किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं है। ऐसे में रोजगार बड़ा सवाल है। सरकार ने इलाके में रोजगार के साधन बढ़ाने पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे बेरोजगारी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला है जिससे आमजन असुरक्षित महसूस करते हैं। पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करने से इनके हौसले बुलंद बने हुए हैं। विधायक ने कहा कि जनता अपना मन बना चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की चारों सीटों पर कमल खिलेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.