धौलपुरPublished: Feb 23, 2023 04:38:19 pm
Naresh Lawaniyan
- दो तत्कालीन उप-डाकपालों एवं एक अन्य को चार वर्ष के कारावास की सजा
- प्रत्येक पर प्रति केस दो लाख का लगाया जुर्माना
- दो अलग-अलग मामलों में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश ने सुनाया फैसला
धौलपुर. सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, जयपुर (राजस्थान) ने दो उप-डाकपालों एवं एक व्यक्ति को दो अलग-अलग मामलों में चार वर्ष की साधारण कारावास के साथ प्रत्येक पर प्रति केस दो लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।