चलती ट्रेन से कूदकर भागा शातिर अपराधी को मुरैना पुलिस ने पकड़ा
धौलपुरPublished: Sep 18, 2023 06:26:45 pm
dholpur, मुरैना. पड़ोसी जिले धौलपुर की जिला जेल से से मुरैना पेशी के दौरान ट्रेन से कूद कर फरार हुए शातिर आरोपी अजीत उर्फ बनिया पुत्र दामोदर गुर्जर निवासी नींम बसई जिला धौलपुर को थाना सरायछौला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
dholpur, मुरैना. पड़ोसी जिले धौलपुर की जिला जेल से से मुरैना पेशी के दौरान ट्रेन से कूद कर फरार हुए शातिर आरोपी अजीत उर्फ बनिया पुत्र दामोदर गुर्जर निवासी नींम बसई जिला धौलपुर को थाना सरायछौला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 31 अगस्त की सुबह चालानी गार्ड धौलपुर जिला जेल से बंदी अजीत गुर्जर को पेशी कराने जिला मुरैना लेकर आई थी।