scriptMorena police caught the vicious criminal who jumped from the moving t | चलती ट्रेन से कूदकर भागा शातिर अपराधी को मुरैना पुलिस ने पकड़ा | Patrika News

चलती ट्रेन से कूदकर भागा शातिर अपराधी को मुरैना पुलिस ने पकड़ा

locationधौलपुरPublished: Sep 18, 2023 06:26:45 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

dholpur, मुरैना. पड़ोसी जिले धौलपुर की जिला जेल से से मुरैना पेशी के दौरान ट्रेन से कूद कर फरार हुए शातिर आरोपी अजीत उर्फ बनिया पुत्र दामोदर गुर्जर निवासी नींम बसई जिला धौलपुर को थाना सरायछौला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 Morena police caught the vicious criminal who jumped from the moving train and ran away.
dholpur, मुरैना. पड़ोसी जिले धौलपुर की जिला जेल से से मुरैना पेशी के दौरान ट्रेन से कूद कर फरार हुए शातिर आरोपी अजीत उर्फ बनिया पुत्र दामोदर गुर्जर निवासी नींम बसई जिला धौलपुर को थाना सरायछौला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 31 अगस्त की सुबह चालानी गार्ड धौलपुर जिला जेल से बंदी अजीत गुर्जर को पेशी कराने जिला मुरैना लेकर आई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.