बनारसी लहरिया पोशाक धारण करेंगी मां, कल से नवरात्र प्रारंभ
धौलपुरPublished: Oct 14, 2023 06:58:40 pm
- शारदीय नवरात्र को लेकर बाजार में बिक्री को उपलब्ध हैं आकर्षक पोशाक
- मुकुट और माला भी लुभाएगे श्रद्धालुओं को, मंदिरों में होने लगीं तैयारी
बनारसी लहरिया पोशाक धारण करेंगी मां, कल से नवरात्र प्रारंभ धौलपुर. इस बार शारदीय नवरात्र का शुभारंभ रविवार से होगा। मंदिर और घरों में माता रानी के स्वरूपों का पूजन-वंदन होगा। इसके साथ ही घट भी स्थापित किए जाएंगे। इस बार माता रानी के लिए बनारस व जयपुर से लाई गई लहरिया पोशाक आकर्षक होगा।