scriptनगर निकाय चुनाव; नामाकंन प्रक्रिया ने पकड़ा जोर | Municipal elections Enrollment process caught vigor | Patrika News

नगर निकाय चुनाव; नामाकंन प्रक्रिया ने पकड़ा जोर

locationधौलपुरPublished: Nov 25, 2020 11:42:50 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर/बाड़ी/ राजाखेड़ा. नगर परिषद एवं नगर पालिका के आम चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार 23 आवेदन भरे गए। प्रभारी अधिकारी सांख्यिकी प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद धौलपुर के वार्ड नम्बर 53 से नीतू, वार्ड नम्बर 54 से सुनीता, वार्ड नम्बर 51 से विश्वजीत, वार्ड नम्बर 50 से रेखा द्वारा 1-1

Municipal elections; Enrollment process caught vigor

नगर निकाय चुनाव; नामाकंन प्रक्रिया ने पकड़ा जोर

नगर निकाय चुनाव; नामाकंन प्रक्रिया ने पकड़ा जोर
– नगर परिषद एवं नगर पालिका के आम चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया में 23 आवेदन भरे
धौलपुर/बाड़ी/ राजाखेड़ा. नगर परिषद एवं नगर पालिका के आम चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार 23 आवेदन भरे गए। प्रभारी अधिकारी सांख्यिकी प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद धौलपुर के वार्ड नम्बर 53 से नीतू, वार्ड नम्बर 54 से सुनीता, वार्ड नम्बर 51 से विश्वजीत, वार्ड नम्बर 50 से रेखा द्वारा 1-1 आवेदन तथा वार्ड नम्बर 40 से रक्सी कुरैशी ने 2 नामांकन, नगर पालिका बा?ी के वार्ड नम्बर 2 से मुकेश ने निर्दलीय, वार्ड नम्बर 3 से अहमद जमा खां निर्दलीय, वार्ड नम्बर 4 से असफाक खां ने 1 निर्दलीय 1 भारतीय जनता पार्टी से, वार्ड नम्बर 8 से कमला ने 1 भारतीय जनता पार्टी से व 1 निर्दलीय, वार्ड नम्बर 10 से मुन्नी ने भारतीय जनता पार्टी से, वार्ड नम्बर 24 से मीरा ने भारतीय जनता पार्टी से, वार्ड नम्बर 31 से नरेन्द्र कुमार भारतीय जनता पार्टी से, वार्ड नम्बर 34 से दिनेश चन्द ने 1 निर्दलीय व 1 इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, वार्ड नम्बर 38 से योगेश कुमार निर्दलीय तथा वार्ड नम्बर 39 से सुमन कुमारी निर्दलीय ने, नगर पालिका राजाखेड़ा से वार्ड नम्बर 12 से रूपेश कुमार, वार्ड नम्बर 18 से पुष्पा, वार्ड नम्बर 24 से सीता तथा वार्ड नम्बर 31 से संजू देवी प्रत्येक ने 1-1 नामांकन दाखिल किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो