धौलपुरPublished: Aug 10, 2023 08:27:48 am
Anand Mani Tripathi
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के डोंगरपुर रोड सिकरौदा मोड़ के पास रविवार को मिले शव को लेकर राजस्थान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के डोंगरपुर रोड सिकरौदा मोड़ के पास रविवार को मिले शव को लेकर राजस्थान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने तहकीकात करते हुए 72 घंटे के अंदर घटनाक्रम उजागर किया है। पुलिस ने बताया है कि मृतक सतीश गांव बरारा का निवासी था और उसकी हत्या की गई थी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राजाखेड़ा थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी भरत सिंह के परिवार की महिला से मृतक सतीश के अवैध संबंध थे उक्त महिला और उसके परिवारजन करीब 15 साल से गांव बीच का पुरा शमशाबाद आगरा में निवास कर रहे हैं।