सांसद की बैठक में भी नहीं पहुंचे एनएचएआई व वरिष्ठ अधिकारी, जताई नाराजगी
धौलपुरPublished: Sep 17, 2023 06:20:37 pm
धौलपुर. करौली-धौलपुर सांसद डॉ.मनोज राजोरिया ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभाागर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। बैठक में केन्द्र की एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दौसा और ग्वालियर के प्रोजक्ट डायरेक्टर नदारद रहे।
धौलपुर. करौली-धौलपुर सांसद डॉ.मनोज राजोरिया ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभाागर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। बैठक में केन्द्र की एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दौसा और ग्वालियर के प्रोजक्ट डायरेक्टर नदारद रहे। इसमें एक ने अपने नुमाइन्दे को भेज दिया। बैठक में जिले के कुछ विभागों के आला अधिकारी भी अनुपस्थित रहे। उनके स्थान पर जूनियर पहुंचे। जिस पर सांसद ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।