एनएचएआई की गलती का देर रात तक वाहन चालकों को भुगतना पड़ा खमियाजा
मनिया. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर वैसे तो जाम लगा होना आम बात हो गई है, लेकिन दिन में एक ओवरलोड ट्रक पर रखे भारी भरकम सामान के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर कस्बे से गुजर रहे हाईवे पर ही धराशायी हो गया। लेकिन शाम 8 बजे तक एनएचएआई की ओर से ट्रक को साइड में नहीं किया गया।

एनएचएआई की गलती का देर रात तक वाहन चालकों को भुगतना पड़ा खमियाजा
हाईवे पर 8 किलोमीटर लंबा लगा जाम
मनिया. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर वैसे तो जाम लगा होना आम बात हो गई है, लेकिन दिन में एक ओवरलोड ट्रक पर रखे भारी भरकम सामान के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर कस्बे से गुजर रहे हाईवे पर ही धराशायी हो गया। लेकिन शाम 8 बजे तक एनएचएआई की ओर से ट्रक को साइड में नहीं किया गया। जिसके चलते रात्रि 8 बजे तक मनिया से धौलपुर की ओर करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे लेकर वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसा रहने से परेशानी का सामना करना पड़ा। मनिया में हाईवे पर जाम लगना आम बात हो गई है। ऐसे में आए दिन भी जाम लगा रहता है। जिस ओर एनएचएआई की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि वाहन चालकों का मानना है कि एनएचएआई की ओर से पूरा टोल वसूलने के बावजूद हाईवे की स्थिति दयनीय बनी हुई है। जिससे चंबल पुल से लेकर बरे
ठा बॉर्डर तक आए दिन जाम लगा रहता है।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज