scriptएनएचएआई की गलती का देर रात तक वाहन चालकों को भुगतना पड़ा खमियाजा | NHAI's fault caused the drivers to suffer late night | Patrika News

एनएचएआई की गलती का देर रात तक वाहन चालकों को भुगतना पड़ा खमियाजा

locationधौलपुरPublished: Mar 02, 2021 12:52:17 pm

Submitted by:

Naresh

मनिया. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर वैसे तो जाम लगा होना आम बात हो गई है, लेकिन दिन में एक ओवरलोड ट्रक पर रखे भारी भरकम सामान के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर कस्बे से गुजर रहे हाईवे पर ही धराशायी हो गया। लेकिन शाम 8 बजे तक एनएचएआई की ओर से ट्रक को साइड में नहीं किया गया।

NHAI's fault caused the drivers to suffer late night

एनएचएआई की गलती का देर रात तक वाहन चालकों को भुगतना पड़ा खमियाजा

एनएचएआई की गलती का देर रात तक वाहन चालकों को भुगतना पड़ा खमियाजा

हाईवे पर 8 किलोमीटर लंबा लगा जाम

मनिया. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर वैसे तो जाम लगा होना आम बात हो गई है, लेकिन दिन में एक ओवरलोड ट्रक पर रखे भारी भरकम सामान के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर कस्बे से गुजर रहे हाईवे पर ही धराशायी हो गया। लेकिन शाम 8 बजे तक एनएचएआई की ओर से ट्रक को साइड में नहीं किया गया। जिसके चलते रात्रि 8 बजे तक मनिया से धौलपुर की ओर करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे लेकर वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसा रहने से परेशानी का सामना करना पड़ा। मनिया में हाईवे पर जाम लगना आम बात हो गई है। ऐसे में आए दिन भी जाम लगा रहता है। जिस ओर एनएचएआई की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि वाहन चालकों का मानना है कि एनएचएआई की ओर से पूरा टोल वसूलने के बावजूद हाईवे की स्थिति दयनीय बनी हुई है। जिससे चंबल पुल से लेकर बरे
ठा बॉर्डर तक आए दिन जाम लगा रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो