धौलपुर

जिले के नौ थाना प्रभारियों से पूछताछ शुरू,भरतपुर रेंज डीआईजी के नाम पर पर दलाली का मामला

धौलपुर. भरतपुर रेंज डीआईजी रहे लक्ष्मण गौड़ के नाम पर दलाली करने के मामले को लेकर एसीबी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को जिले के चार थाना प्रभारियों व शहर यातायात प्रभारी को पूछताछ के लिए जयपुर मुख्यालय पर बुलाया गया है। जबकि जिले के चार थाना प्रभारी को पूछताछ के लिए आज बुलाया जा सकता है। एसीबी ने थाना प्रभारियों से पूछताछ के दौरान दलाल प्रमोद शर्मा की मौजूदगी होना भी सामने आ रहा है।

धौलपुरJul 05, 2020 / 06:48 pm

Naresh

जिले के नौ थाना प्रभारियों से पूछताछ शुरू,भरतपुर रेंज डीआईजी के नाम पर पर दलाली का मामला

जिले के नौ थाना प्रभारियों से पूछताछ शुरू,भरतपुर रेंज डीआईजी के नाम पर पर दलाली का मामला
-शनिवार को जयपुर में पांच थाना प्रभारियों से जयपुर मुख्यालय पर हुई पूछताछ
-चार थाना प्रभारियों को आज बुलाया जा सकता है
धौलपुर. भरतपुर रेंज डीआईजी रहे लक्ष्मण गौड़ के नाम पर दलाली करने के मामले को लेकर एसीबी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को जिले के चार थाना प्रभारियों व शहर यातायात प्रभारी को पूछताछ के लिए जयपुर मुख्यालय पर बुलाया गया है। जबकि जिले के चार थाना प्रभारी को पूछताछ के लिए आज बुलाया जा सकता है। एसीबी ने थाना प्रभारियों से पूछताछ के दौरान दलाल प्रमोद शर्मा की मौजूदगी होना भी सामने आ रहा है।
मामले की अनुसंधान में जुटे एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि भरतपुर रेंज के डीआईजी रहे लक्ष्मण गौड़ पांच दिवसीय एसीबी की रिमांड पर चल रहा है। इस दौरान दलाल के संपर्क में रहने वालों को चिन्हित करने के मद्देनजर पूछताछ की जा रही है। इसी क्रम में धौलपुर जिले के नौ थाना प्रभारियों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। शनिवार को जिले के निहालगंज थाना प्रभारी रहे चुके रोहित चावला, सरमथुरा थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर, दिहौली थाना प्रभारी अवजीत कुमार, कौलारी थाना प्रभारी कृपाल सिंह व शहर यातायात प्रभारी एसआई रमेश सिंह को जयपुर मुख्यालय पर बुलाया गया। यहां थाना प्रभारियों से एक के बाद एक करके पूछताछ की गई, इस दौरान पीसी पर चल रहे दलाल प्रमोद शर्मा की मौजूदगी भी रही। जांच अधिकारी मीणा ने बताया कि जयपुर मुख्यालय पर बुलाए गए थाना प्रभारियों के बयान दर्ज किए गए है, जिन्हें रिकॉर्ड में लिया गया है।
आज भी हो सकते है बयान
डीआईजी के नाम दलाली करने वाले प्रकरण में चार और थाना प्रभारियों को जयपुर मुख्यालय पर बुलाया गया है। इसमें सैपऊ थाना अनूप चौधरी, बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह, मनियां थाना प्रभारी परमजीत सिंह व सदर थाना प्रभारी रमेश तवंर शामिल है। इन थाना प्रभारियों को रविवार को एसीबी पूछताछ के लिए जयपुर मुख्यालय पर बुला सकती है।
डीआईजी के संपर्की नौ जनों से हो चुकी है पूछताछ
मामले को लेकर एसीबी की ओर से अभी तक नौ जनो ंसे पूछताछ कर बयान लिए गए है। इसमें रेंज डीआईजी के निवास पर लगे गार्ड, गनमैन व वाहन चालक शामिल है। इसके अलावा एसीबी ने दलाल प्रमोद शर्मा के मोबाइल की कॉल डिटेल व रेंज डीआईजी रहे लक्ष्मण गौड़ के घर के बेसिक टेलिफोन नंबर की डिटेल भी जुटाते हुए अनसुंधान शुरू कर दिया है। जल्द ही एसीबी दलाल के संपर्क रखने वाले भरतपुर जिले के भी पुलिस अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए भी बुला सकती है।
दलाल प्रमोद के संबंध में जुटाई जानकारी
एसीबी ने दलाल के संपर्क में रखने वालों के संबंध में कई जानकारियों जुटा ली है। इसी के आधार पर एसीबी ने अब पूछताछ की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। जयपुर मुख्यालय पर हुई पूछताछ के दौरान जब धौलपुर जिले के थाना प्रभारियों को बुलाया गया, इस दौरान दलाल प्रमोद शर्मा की मौजूदगी भी पूछताछ कक्ष में रही। इस दौरान पूछताछ करने वाले व्यक्ति व दलाल का आमना-सामना भी कराया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.