scriptथाने से गायब पिस्टल का नहीं लगा सुराग, पुलिस पड़ताल जारी | No investigation found for missing pistol from police station, police | Patrika News

थाने से गायब पिस्टल का नहीं लगा सुराग, पुलिस पड़ताल जारी

locationधौलपुरPublished: Jan 20, 2021 12:48:05 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. राजाखेड़ा क्षेत्र के दिहौली थाना से एक पिस्टल गायब हो जाने का मामले में पुलिस ने गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के संबंध में मामला दर्ज होने के दूसरे दिन बाद भी पुलिस को थाने से गायब हुई पिस्टल के बारे में कोई भी सुराग नहीं लग सका है। मामले की जांच मनियां पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता की ओर से की जा रही है।

 No investigation found for missing pistol from police station, police investigation continues

थाने से गायब पिस्टल का नहीं लगा सुराग, पुलिस पड़ताल जारी

थाने से गायब पिस्टल का नहीं लगा सुराग, पुलिस पड़ताल जारी
-अनुसंधान में जुटी पुलिस
धौलपुर. राजाखेड़ा क्षेत्र के दिहौली थाना से एक पिस्टल गायब हो जाने का मामले में पुलिस ने गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के संबंध में मामला दर्ज होने के दूसरे दिन बाद भी पुलिस को थाने से गायब हुई पिस्टल के बारे में कोई भी सुराग नहीं लग सका है। मामले की जांच मनियां पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता की ओर से की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिहौली थाने के मालखाना प्रभारी हैड कांस्टेबल श्याम बाबू ने दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी रामकेश जोरवाल थाने पिस्टल लेकर गए थे, इसके बाद पिस्टल वापस मालखाने में जमा नहीं कराई। इस दौरान थाना प्रभारी किसी प्रकार की पिस्टल नहीं ले जाने की बात कही। इसके बाद मालखाना प्रभारी ने मामले को लेकर रजिस्टर में रपट अंकित की। एसपी शेखावत ने बताया कि मामले में थाना प्रभारी रामकेश जोरवाल व मालखाना प्रभारी श्यामबाबू को निलम्बित किया गया है। मालखाना प्रभारी ने जब थाना प्रभारी को पिस्टल जारी की थी, इस दौरान पिस्टल के जारी करने की कोई भी सूचना या रपट थाने के रजिस्टर में अंकित नहीं की थी, लेकिन थाना प्रभारी के वापस लौटने पर पिस्टल नहीं कराने की बात कहने के बाद रजिस्टर में रपट अंकित की गई। जिस पर थाना प्रभारी के साथ-साथ मालखाना प्रभारी को भी निलम्बित किया गया है। मामले की जांच में जुटे मनियां पुलिस उपाधीक्षक की ओर से मामले पड़ताल करते हुए थाना प्रभारी व मालखाना प्रभारी से पूछताछ करते हुए पिस्टल के संंबंध में जानकारी जुटाई, लेकिन बुधवार देर शाम तक थाने के गायब पिस्टल की कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। मामले में थाने के अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ जारी बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिहौली थाना पुलिस के मालखाने को दो पिस्टल जारी की गई है, इसमें एक पिस्टल थाना प्रभारी के पास जारी होना सामने होना आया है। जब मालखाना प्रभारी श्यामबाबू ने मालखाने के हथियारों के संभाला तो इसमें एक पिस्टल जो कि थाना प्रभारी के पास थी, उसके बारे में थाना प्रभारी से जानकारी मांगी, जिस पर थाना प्रभारी ने किसी भी प्रकार की पिस्टल उनके पास नहीं होने की बात कही। इस बात की जानकारी जब पुलिस उच्चाधिकारियों को हुई तो उन्होंने थाना पुलिस को पिस्टल को ढूंढने के लिए समय भी दिया, लेकिन जब कोई भी जानकारी नहीं होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया। पिस्टल के गायब होने के पीछे कई सवाल खड़े हो गए है। जहां एक ओर थाना प्रभारी पिस्टल साथ नहीं ले जाने की बात कह रहे है, जबकि मालखाना प्रभारी ने थाना प्रभारी ले जाने का आरोप लगा रहे है। अभी तक पड़ताल में सामने आया है कि थाने पर गत ७ जनवरी तक दोनों पिस्टल मालखाना रिकॉर्ड होने की बात सामने आया है, जबकि ११ जनवरी से पिस्टल माल खाने से गायब मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी भी तीन दिवसीय अवकाश पर बाहर चले गए। यहां से लौटने पर पिस्टल के गायब होने का मामला एक बार फिर से शुरू हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो