चाहे कोई हो सरकार, नहीं बदला नाला सफाई का ठेकेदार
- शहर के बदहाल नाले कह रहे लापरवाही की दास्तान
- मानसून की आहट लेकिन, नालों में लगे हैं गंदगी के अंबार
धौलपुर. धौलपुर नगर परिषद में चाहे किसी की भी सरकार हो लेकिन, लंबे वक्त से नाला सफाई का ठेकेदार नहीं बदला है। इस बीच सभापति और आयुक्त बदल गए। ठेकेदार का रसूख ऐसा कि हर साल लापरवाही भरे काम के बावजूद उसे ही ठेका मिल रहा है।
धौलपुर
Published: June 27, 2022 06:01:23 pm
चाहे कोई हो सरकार, नहीं बदला नाला सफाई का ठेकेदार - शहर के बदहाल नाले कह रहे लापरवाही की दास्तान - मानसून की आहट लेकिन, नालों में लगे हैं गंदगी के अंबार धौलपुर. धौलपुर नगर परिषद में चाहे किसी की भी सरकार हो लेकिन, लंबे वक्त से नाला सफाई का ठेकेदार नहीं बदला है। इस बीच सभापति और आयुक्त बदल गए। ठेकेदार का रसूख ऐसा कि हर साल लापरवाही भरे काम के बावजूद उसे ही ठेका मिल रहा है। ऐसे में शहर के नाले अपनी बर्बादी पर आंसू बहा रहे हैं और इसका खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ता है। शहर के लगभग सभी नालों को देख कर आसानी से समझा जा सकता है कि वर्षों से इनकी सफाई नहीं हुई है। नालों की इस बेकद्री के बावजूद नगर परिषद की ओर से ठेकेदार के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं। इस साल जरा सी बारिश में शहर के जलमग्न होने के बावजूद ठेकेदार की कार्यप्रणाली और लापरवाही पर सवाल नहीं उठाया गया है।शर्तें बन रहीं सहायकनालों की सफाई का ठेका लंबे वक्त से एक ही फर्म के पास है। सूत्रों के मुताबिक हर बार नालों की सफाई के ठेके में कुछ ऐसी शर्त जोड़ दी जाती हैं जिनसे यह ठेका एक ही फर्म और ठेकेदार को मिलता है। ठेका मिले पर सफाई तो होशहरवासियों का कहना है कि नाला सफाई का ठेका भले ही कोई उठाए लेकिन, शहर वासियों के टैक्स के पैसे का सही उपयोग होना चाहिए। सिर्फ नाममात्र की सफाई से जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है। लोगों को दोहरी मार पड़ती है। एक तो उनकी जेब ढीली हो रही है वहीं, उन्हें जलभराव की समस्या का सामना भी करना पड़ता है।मॉनिटरिंग का अभावशहर में नाला सफाई के काम की प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं होने से ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं। नालों से कचरा नहीं निकाला जा रहा है। जो थोड़ा बहुत कचरा निकाला जा रहा है उसे नालों के किनारे ही पटका जा रहा है। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

चाहे कोई हो सरकार, नहीं बदला नाला सफाई का ठेकेदार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
