धौलपुर

निरीक्षण में गैर हाजिर मिले चिकित्सक को दिया नोटिस

कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आउटडोर, दवा वितरण केंद्र, स्टोर रूम, प्रसूता वार्ड, जनरल वार्ड व सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

धौलपुरFeb 20, 2020 / 10:37 am

Mahesh Gupta

निरीक्षण में गैर हाजिर मिले चिकित्सक को दिया नोटिस

निरीक्षण में गैर हाजिर मिले चिकित्सक को दिया नोटिस
अव्यवस्थाओं की मिल रही थी शिकायत
सैंपऊ. कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने आउटडोर, दवा वितरण केंद्र, स्टोर रूम, प्रसूता वार्ड, जनरल वार्ड व सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय पर चिकित्सक दयाराम के काफी समय से अनुपस्थिति रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सीएमएचओ ने बताया कि राजकीय चिकत्सालय सैंपऊ की अव्यवस्थाओं की चिकित्सा विभाग को शिकायत मिल रही थी। इस पर बुधवार को सीएचसी का निरिक्षण किया गया। जिले में राजकीय अस्पतालों पर चिकित्सा विभाग ने बिशेष व्यवस्था का प्रबंध किया है। इसमें मरीजों और तीमारदारों को अब पर्चा बनवाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और वे ई-मित्र से भी पर्चा प्राप्त कर चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।अव्यवस्थाओं की मिल रही थी शिकायत
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.