अब हर महीने अमावस्या पर निकाली जाएगी शहर की नगर परिक्रमा
धौलपुर. श्री रणछोड़ भगवान मचकुंडधाम संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को संयोजक नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में सरीन पेट्रोल पंप पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अब तक किए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगे के लिए रणनीति तैयार की गई।

अब हर महीने अमावस्या पर निकाली जाएगी शहर की नगर परिक्रमा
धौलपुर. श्री रणछोड़ भगवान मचकुंडधाम संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को संयोजक नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में सरीन पेट्रोल पंप पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अब तक किए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगे के लिए रणनीति तैयार की गई।
बैठक में समिति की सर्व सहमति से प्रत्येक माह की अमावस्या को धौलपुर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नगर परिक्रमा शुरू करने का निर्णय किया गया। बैठक में परिक्रमा मार्ग और इसके प्रसार पर चर्चा की गई। समिति ने तय कि इस परिक्रमा को चालू करने से पहले सभी सामाजिक संगठनों व धौलपुर वासियों के साथ विचार विमर्श किया जाए।
श्री रणछोड़ भगवान मचकुंडधाम संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को दोपहर 1.30 बजे श्री लाडली जगमोहन मंदिर पर बैठक आयोजित की जाएगी। समिति सभी संगठनों से आग्रह करती है कि निश्चित समय और स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने पवित्र तीर्थ स्थल मचकुंडधाम को श्री कृष्णा सर्किअ में शामिल करवाने के लिए चलाए जा मुहिम को सफल बनाने में सहयोग करें। बैठक मीडिया प्रमुख अशोक सिकरवार, विचार प्रमुख गिरीश उपमन्यु, विराट ठाकुर, महेन्द्र दुबे, लोकेश राजपूत, भूदेव शर्मा आदि सभी समिति सदस्य उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज