scriptNow farmers will be able to put poles at 15 feet | अब 15 फीट पर किसान लगा सकेंगे खंभे, नियमों में बदलाव | Patrika News

अब 15 फीट पर किसान लगा सकेंगे खंभे, नियमों में बदलाव

locationधौलपुरPublished: Feb 23, 2023 11:54:14 am

Submitted by:

rohit sharma

राज्य सरकार की ओर से फसल सुरक्षा मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही तारबंदी योजना में अनुदान के लिए किसानों को राहत दी है। इसके तहत किसान अब अपने खेत की जमीन पर 10 फीट की दूरी के बजाय 15 फीट की दूरी तक खंभे लगाकर तारबंदी कर सकेंगे।

अब 15 फीट पर किसान लगा सकेंगे खंभे, नियमों में बदलाव
अब 15 फीट पर किसान लगा सकेंगे खंभे, नियमों में बदलाव
धौलपुर. राज्य सरकार की ओर से फसल सुरक्षा मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही तारबंदी योजना में अनुदान के लिए किसानों को राहत दी है। इसके तहत किसान अब अपने खेत की जमीन पर 10 फीट की दूरी के बजाय 15 फीट की दूरी तक खंभे लगाकर तारबंदी कर सकेंगे। अब तक इस योजना में किसानों को 10-10 फीट की दूरी के खंभे व तारबंदी करने का नियम था। लेकिन अब इसमें दूरी के नियम में बदलाव करने से किसानों को सहुलियत होगी। इसके साथ ही किसानों को योजना का लाभ भी मिल सकेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.