अब विधायक मलिंगा ने लगाई फटकार तो हरकत में आई पालिका
-बनाया अस्थायी आश्रय स्थल- पत्रिका ने उठाया था मामला
बाड़ी. सर्दी और भूख के कारण कस्बे में लगातार हो रही गायों की मौत को राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रमुखता से उठाने के बाद अब क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने नगरपालिका को फटकार लगाई है।
धौलपुर
Published: January 23, 2022 05:19:35 pm
अब विधायक मलिंगा ने लगाई फटकार तो हरकत में आई पालिका -बनाया अस्थायी आश्रय स्थल- पत्रिका ने उठाया था मामला बाड़ी. सर्दी और भूख के कारण कस्बे में लगातार हो रही गायों की मौत को राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रमुखता से उठाने के बाद अब क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने नगरपालिका को फटकार लगाई है। उन्होंने पालिका प्रशासन को जल्द से जल्द गायों के लिए उचित स्थान चिह्नित कर उनकी सुरक्षा एवं खाने-पीने की सभी व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। गौरतलब है कि विगत एक माह से लगातार सर्दी एवं भूख के कारण बड़ी संख्या में गायों की मौत हो रही है। इस मामले को राजस्थान पत्रिका की ओर से लगातार उठाया जा रहा है। खाली पड़े पुराने थाना परिसर में बनाया अस्थाई आश्रय स्थल विधायक की फटकार के बाद नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि होतम जाटव एवं सफाई प्रभारी सीताराम शर्मा ने गायों को सडक़ों से खाली पड़े पुराने थाना परिसर में रखवाया है। वहां पर सर्दी से बचने के लिए पंडाल, तिरपाल तथा अलाव की व्यवस्था की। साथ ही गायों के लिए चारे की भी उचित व्यवस्था की गई। ऐसे में देखने को मिला कि शुक्रवार देर शाम आवारा गोवंश आम सडक़ों पर ना के बराबर देखा गया। मौतों का आंकड़ा भी कम रहा।बाड़ी. किला स्थित पुराना थाना परिसर में एकत्रित की गायें। इनका कहना है स्वयंसेवी संस्थाएं भी नगरपालिका का इस कार्य में भरपूर सहयोग करें, ताकि गोवंश सहित अन्य मूक पशुओं को काल का ग्रास बनने से बचाया जा सके। वैसे नगर पालिका द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है, कि गोवंश एवं नंदियों की सुरक्षा की जा सके।होतम सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि, नगरपालिका बाड़ी।सरकारी ढांचे के साथ-साथ आम नागरिक की अपनी जिम्मेदारी निभाएं, तो यह कोई इतना बड़ा काम नहीं। जिसके लिए हमें इतनी चर्चा करने की जरूरत पड़े। मगर अफसोस स्वार्थवश नागरिकों का भी अब निस्वार्थ भावना से काम करना पूरी तरह खत्म हो चला है। समिति सदस्य निस्वार्थ भाव से गोशाला में सेवाभाव कर रहे हैं।सुनील गर्ग, अध्यक्ष गोशाला समिति, बिजौली। शहर में बेसहारा एवं गोवंश एवं नंदियों के लिए नगर पालिका द्वारा गुड़ एवं चारे की व्यवस्था कृषि उपज मंडी परिसर में कर दी गई है। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवा दिए गए हैं।सीताराम शर्मा, सफाई निरीक्षक, नगरपालिका बाड़ी।सरकारी ढांचा और स्वयंसेवी संस्थाएं यदि आपसी तालमेल से काम करें, तो किसी भी जानवर की असामयिक मौत नहीं होगी। ना ही कोई भूखा रहेगा।अहमद जमां खान, वाइस चेयरमैन नगरपालिका बाड़ी।नगर पालिका द्वारा की गई व्यवस्थाएं ठीक है, लेकिन यह अनवरत जारी रहे। नरेंद्र गोयल, राष्ट्रीय गोसेवक संघ पदाधिकारी। लगभग कई दर्जन भर गायों की मौत के बाद नगर पालिका का जागना कोई साहसिक कदम नहीं कहा जा सकता, लेकिन फिर भी देर आए दुरुस्त आए।रामकुमार चौधरी, प्रमुख समाज सेवी।

अब विधायक मलिंगा ने लगाई फटकार तो हरकत में आई पालिका
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
