scriptNow normal railway ticket within 20 km radius from the app | एप से अब 20 किमी दायरे में सामान्य रेलवे टिकट, पहले 5 किमी तक थी सुविधा | Patrika News

एप से अब 20 किमी दायरे में सामान्य रेलवे टिकट, पहले 5 किमी तक थी सुविधा

locationधौलपुरPublished: Jan 17, 2023 01:13:20 pm

Submitted by:

rohit sharma

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब यूटीएस ऑन मोबाइल एप से सामान्य टिकट लेने के दायरे को बढ़ा दिया है। अब यात्री मोबाइल से 20 किलोमीटर के इलाके में यात्रा का सामान्य टिकट इस मोबाइल एप के जरिए ले सकेंगे।

एप से अब 20 किमी दायरे में सामान्य रेलवे टिकट, पहले 5 किमी तक थी सुविधा
एप से अब 20 किमी दायरे में सामान्य रेलवे टिकट, पहले 5 किमी तक थी सुविधा
धौलपुर. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब यूटीएस ऑन मोबाइल एप से सामान्य टिकट लेने के दायरे को बढ़ा दिया है। अब यात्री मोबाइल से 20 किलोमीटर के इलाके में यात्रा का सामान्य टिकट इस मोबाइल एप के जरिए ले सकेंगे। इससे पहले रेलवे ने 5 किलोमीटर के दायरे में सुविधा मुहैया करा रखी थी। लेकिन अनारक्षित केन्द्रों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को देखते हुए गत दिनों रेलवे की ओर से इसके क्षेत्रफल में वृद्धि की है। इससे नौकरीपेशा और श्रम के लिए बाहर जाने वाले दैनिक यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा। वह घर से निकलने के साथ ही अपना सामान्य टिकट ले सकेंगे, जिससे उन्हें कतार में खड़े होने की मशक्कत नहीं उठानी होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.