scriptNow the election temperature increased, the heartbeat of ticket conten | अब बढ़ा चुनावी पारा, टिकट दावेदारों की धड़कन हुई तेज, जिले में चार विधानसभा सीट | Patrika News

अब बढ़ा चुनावी पारा, टिकट दावेदारों की धड़कन हुई तेज, जिले में चार विधानसभा सीट

locationधौलपुरPublished: Oct 14, 2023 06:50:35 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. सूबे में मिशन 2023 का सियासी आगाज दोनों प्रमुख दलों ने कर दिया है। कांग्रेस जीत बरकरार रखने सियासी जमावट कर रही है तो सत्ता पाने को बेचैन भाजपा भी इस मर्तबा पूरी ताकत झोंक देना चाहती है।

Now the election temperature increased, the heartbeat of ticket contenders increased, four assembly seats in the district
धौलपुर. सूबे में मिशन 2023 का सियासी आगाज दोनों प्रमुख दलों ने कर दिया है। कांग्रेस जीत बरकरार रखने सियासी जमावट कर रही है तो सत्ता पाने को बेचैन भाजपा भी इस मर्तबा पूरी ताकत झोंक देना चाहती है। दोनों ही दलों को पता है कि अबकी गए तो लौटने का रास्ता आसान नहीं है। जिले से अभी कांग्रेस और भाजपा की ओर से एक भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं होने से दावेदार जयपुर व दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.