scriptNursing workers will protest in Jaipur from August 23 if their demands | मांगे नहीं मानी तो 23 अगस्त से जयपुर में धरना देंगे नर्सिंग कर्मी | Patrika News

मांगे नहीं मानी तो 23 अगस्त से जयपुर में धरना देंगे नर्सिंग कर्मी

locationधौलपुरPublished: Jul 11, 2023 06:15:00 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति की प्रांतीय महासभा की बैठक जयपुर में आयोजित हुई।

Nursing workers will protest in Jaipur from August 23 if their demands are not met
धौलपुर. राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति की प्रांतीय महासभा की बैठक जयपुर में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के 33 जिलों से आए नर्सेज ने राज्य सरकार की नर्सेज के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति से नाराज होकर 18 जुलाई से जयपुर समेत जिलों के मुख्यालयों पर अनिश्चित कालीन धरने की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। अगर इसके बाद भी कोई सुनवाई नही हुई तो 23 अगस्त को जयपुर में सैकड़ों की संख्या में नर्सेज रैली निकालेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.