मांगे नहीं मानी तो 23 अगस्त से जयपुर में धरना देंगे नर्सिंग कर्मी
धौलपुरPublished: Jul 11, 2023 06:15:00 pm
धौलपुर. राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति की प्रांतीय महासभा की बैठक जयपुर में आयोजित हुई।
धौलपुर. राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति की प्रांतीय महासभा की बैठक जयपुर में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के 33 जिलों से आए नर्सेज ने राज्य सरकार की नर्सेज के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति से नाराज होकर 18 जुलाई से जयपुर समेत जिलों के मुख्यालयों पर अनिश्चित कालीन धरने की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। अगर इसके बाद भी कोई सुनवाई नही हुई तो 23 अगस्त को जयपुर में सैकड़ों की संख्या में नर्सेज रैली निकालेंगे।