धौलपुरPublished: Feb 09, 2023 05:40:01 pm
Naresh Lawaniyan
- ब्लेड, काटने की पत्ती, मोबाइल एसेसरीज, बीड़ी-गुटखा आदि भी मिला
- जिला कलक्टर के नेतृत्व में आठ टीमों ने ली तलाशी, एसपी भी रहे मौजूद
धौलपुर. प्रशासन और पुलिस की ओर से जिला जेल में औचक तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान यहां बड़ी मात्रा में आपत्तिजनकर सामग्री मिली है। वहीं, नशे के काम आने वाले वर्जिन पेपर का रोल भी मिला है।