चहेतों को टेण्डर देने के लिए अधिकारियों ने किया नबरिंग का खेल!
- बाड़ी चिकित्सालय का है मामला
धौलपुर. राजकीय सामान्य चिकित्सालय बाड़ी में मैन पावर तथा सफाई ठेके में कथित तौर पर चहेते ठेकेदारों को टेण्डर देने के लिए निविदा में नबरिंग का खेल खेला गया है।
धौलपुर
Published: March 28, 2022 05:36:15 pm
चहेतों को टेण्डर देने के लिए अधिकारियों ने किया नबरिंग का खेल! - बाड़ी चिकित्सालय का है मामला धौलपुर. राजकीय सामान्य चिकित्सालय बाड़ी में मैन पावर तथा सफाई ठेके में कथित तौर पर चहेते ठेकेदारों को टेण्डर देने के लिए निविदा में नबरिंग का खेल खेला गया है। इससे बाहर से आए निवेदक सकते में हैं। उन्होंने टेण्डर में लगाई गई अनावश्यक शर्तांे का विरोध करना शुरू कर दिया है। साथ ही जिला कलक्टर को भी पत्र लिखकर शर्तें हटाने की मांग की है। जिससे टेण्डर प्रक्रिया पारदर्शी रूप से सपन्न हो सके। ठेकेदारों के अनुसार सामान्य वित्तीय एवं लेखन एवं राजस्थान लोक उपापन पारदर्शिता अधिनियम 2012 एवं 2013 के प्रावधानों का टेण्डर में उल्लंघन किया गया है। ठेकेदारों ने बताया कि बाड़ी चिकित्सालय में मैनपॉवर एवं सफाई व्यवस्था का टेंडर एसपीपी राजस्थान पोर्टल पर अपलोड किया गया है। जिसमें अधिकारियों ने अपनी चहेती फर्मांे को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों की अनदेखी की है। अपनी स्थानीय फर्म को प्राथमिकता देने के लिए नंबरिंग सिस्टम का खेल खेला है। जिसमें भरतपुर, धौलपुर या राज्य के अन्य जिलों को अलग-अलग नंबर दिए गए हैं, जो कि जीएफएण्डआर नियम का सीधा उल्लंघन है। अधिकारियों ने फर्म का चयन करने के लिए पीएफ, ईएसआई, जीएसटी या अन्य पंजीयन प्रमाण पत्रों की पुरानी कॉपी मांगी है। जिससे नवीन ठेकेदार को कम नंबर अंकित किए हैं। जिससे वह बाहर हो सके। राजस्थान लोक उपापन पारदर्शिता 2012 एवं 2013 के नियमों के अनुसार टेंडर प्रक्रिया आयोजित की जाती हैं, लेकिन आला अधिकारियों द्वारा फर्मों के साथ मिलकर टेंडर शर्तों में बदलाव कर दिया गया है। इससे पुराने ठेकेदार ही मलाई चाट रहे हैं। इस सबंध में ठेकेदार सुधीर बाबू, अनूप कुमार, महेश चन्द्र व अन्य ने जिला कलक्टर को पत्र लिखने के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक जयपुर, वित्तीय सलाहकार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़ी को भी पत्र लिखा है। उक्त अधिकारियों को शिकायत पोर्टल व मेल आईडी से की गई है। इसमें दोषियों के प्रति कार्रवाई करने एवं टेंडर प्रक्रिया निरस्त कराने की मांग की है। इनका कहना है टेण्डर कार्यालय से निकला है, इसमें पीएमओ धौलपुर की तर्ज पर शर्तों को जोड़ा गया है, जिससे स्थानीय को प्राथमिकता मिल सके। अगर शर्तंे नियमानुसार नहीं है तो उनको हटा दिया जाएगा। - डॉ. शिवदयाल मंगल, पीएमओ, राजकीय सामान्य चिकित्सालय, बाड़ी

चहेतों को टेण्डर देने के लिए अधिकारियों ने किया नबरिंग का खेल!
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
