धौलपुर में चीन से आए युवक की सूचना पर चिकित्सा विभाग में हडक़म्प
शहर में चीन से आए व्यक्ति की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग में हडक़म्प मच गया। इस दौरान आनन-फानन में गुरुवार सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता उसके घर पहुंची तो परिजनों ने फटकार कर भगा दिया।

धौलपुर में चीन से आए युवक की सूचना पर चिकित्सा विभाग में हडक़म्प
परिजनों ने मेडिकल टीम से परिजनों ने की अभद्रता
पांच फरवरी को आया था, पूछताछ के बाद लौट गई टीम
धौलपुर. शहर में चीन से आए व्यक्ति की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग में हडक़म्प मच गया। इस दौरान आनन-फानन में गुरुवार सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता उसके घर पहुंची तो परिजनों ने फटकार कर भगा दिया। साथ ही अभ्रदता से पेश आए। इसके बाद नर्सिंगकर्मियों की टीम भेजी गई, लेकिन उनको भी अभद्रता करके परिजनों ने घर में नहीं घुसने दिया। इसके बाद पुलिस दल को साथ लेकर मेडिकल टीम फिर से उसके घर पहुंची तो लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस के सामने भी परिजनों ने मेडिकल टीम से अभद्रता कर दी। इस पर मेडिकल टीम ने मुश्किल से व्यक्ति से पूछताछ की। इस पर बताया कि वह चीन में पढ़ता है। गत पांच फरवरी को धौलपुर आ गया था। साथ ही उसका पासपोर्ट भी चेक किया।
इधर सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि व्यक्ति के परिजनों ने टीम से अभद्रता की थी। लेकिन पूछताछ में सामने आया कि वह पांच फरवरी को आया था। उसके कोई लक्षण भी प्रतीत नहीं हा रहे थे। इस पर उसको घर पर ही छोड़ दिया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज