scriptपंचायत चुनाव: धौलपुर में 60.19 तो राजाखेड़ा में 57.22 फीसदी हुआ मतदान | Panchayat elections: 60.19 in Dholpur and 57.22 percent in Rajkheda | Patrika News

पंचायत चुनाव: धौलपुर में 60.19 तो राजाखेड़ा में 57.22 फीसदी हुआ मतदान

locationधौलपुरPublished: Oct 20, 2021 08:03:59 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. जरा-जरा सी बात पर बंदूक निकालने के लिए मशहूर धौलपुर में शांतिपूर्ण चुनाव हमेशा से चुनौती रहा है, लेकिन पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बुधवार को धौलपुर ने दिखा दिया कि चुनाव जैसे संवेदनशील मसले को भी हम शांति से सुलझा सकते हैं। बुधवार को पहला चरण

Panchayat elections: 60.19 in Dholpur and 57.22 percent in Rajkheda

पंचायत चुनाव: धौलपुर में 60.19 तो राजाखेड़ा में 57.22 फीसदी हुआ मतदान

पंचायत चुनाव: धौलपुर में 60.19 तो राजाखेड़ा में 57.22 फीसदी हुआ मतदान

– पंचायत चुनाव: पंचायत समिति धौलपुर एवं राजाखेड़ा में शांतिपूर्ण रहा मतदान

– प्रथम चरण में कुल 59.20 प्रतिशत रहा मतदान
धौलपुर. जरा-जरा सी बात पर बंदूक निकालने के लिए मशहूर धौलपुर में शांतिपूर्ण चुनाव हमेशा से चुनौती रहा है, लेकिन पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बुधवार को धौलपुर ने दिखा दिया कि चुनाव जैसे संवेदनशील मसले को भी हम शांति से सुलझा सकते हैं। बुधवार को पहला चरण शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पंचायत समिति धौलपुर एवं राजाखेड़ा में कुल 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ। धौलपुर एवं राजाखेड़ा के कुल 2 लाख 51 हजार 735 मतदाताओं में से 1 लाख 49 हजार 25 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पंचायत समिति धौलपुर में 1 लाख 33 हजार 278 पंजीकृत मतदाताओं में से 80 हजार 799 मतदाताओं तथा पंचायत समिति राजाखेड़ा में 1 लाख 18 हजार 457 पंजीकृत मतदाताओं में से 68 हजार 226 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। धौलपुर में कुल 60.62 प्रतिशत तथा राजाखेड़ा में कुल 57.60 प्रतिशत मतदान रहा। सायं 5 बजे तक धौलपुर में 60.19 प्रतिशत एवं राजाखेड़ा में 57.22 प्रतिशत मतदान रहा। उन्होंने बताया कि दोनो पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण मतदान रहा।
दूसरे चरण 23, तो तीसरा 26 को

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 23 अक्टूबर को बाड़ी पंचायत समिति तथा सैंपऊ पंचायत समिति में मतदान होगा। इसके लिए 22 अक्टूबर को मतदान दल रवाना होंगे। बाड़ी में चार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। ऐसे में यहां 21 वार्ड के लिए मतदान होगा। सैंपऊ में एक सदस्य निर्विरोध होने से 26 वार्ड में मतदान होगा। वहीं, तीसरे चरण में 26 अक्टूबर को बसेड़ी तथा सरमथुरा पंचायत समितियों में मतदान होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो