scriptपंचायत चुनाव: बाड़ेबंदी में प्रत्याशी, 29 तारीख का बेसब्री से इंतजार | Panchayat elections: candidate in barricade, eagerly waiting for 29th | Patrika News
धौलपुर

पंचायत चुनाव: बाड़ेबंदी में प्रत्याशी, 29 तारीख का बेसब्री से इंतजार

धौलपुर. जिले में 3 चरणों में हुए पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी को 29 अक्टूबर को जारी होने वाले चुनाव परिणाम का इंतजार है। चुनाव परिणाम से पहले दोनों प्रमुख दलों की ओर से बाड़ेबंदी शुरू हो गई है। चुनाव परिणाम से तय होगा कि मतदाताओं ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के पक्ष में फैसला दिया है

धौलपुरOct 28, 2021 / 07:24 pm

Naresh

Panchayat elections: candidate in barricade, eagerly waiting for 29th

पंचायत चुनाव: बाड़ेबंदी में प्रत्याशी, 29 तारीख का बेसब्री से इंतजार

पंचायत चुनाव: बाड़ेबंदी में प्रत्याशी, 29 तारीख का बेसब्री से इंतजार

कांग्रेस को राजस्थान, तो भाजपा को यूपी-एमपी पर भरोसा

– 30 को चुने जाएंगे जिला प्रमुख व प्रधान

– 31 हो होगा उप जिला प्रमुख व उप प्रधानों का फैसला
– दोनों दलों की निर्दलियों और बागियों पर नजर

धौलपुर. जिले में 3 चरणों में हुए पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी को 29 अक्टूबर को जारी होने वाले चुनाव परिणाम का इंतजार है। चुनाव परिणाम से पहले दोनों प्रमुख दलों की ओर से बाड़ेबंदी शुरू हो गई है। चुनाव परिणाम से तय होगा कि मतदाताओं ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के पक्ष में फैसला दिया है या फिर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के। वहीं, बाड़ाबंदी में रह रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी 29 अक्टूबर को ही होने वाला है। परिणाम जारी होने के बाद जीतने वाले प्रत्याशी बाड़ाबंदी में ही रहेंगे तो वहीं, हारने वाले प्रत्याशियों को बाड़ाबंदी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उनका स्थान निर्दलीय प्रत्याशी लेंगे।यूपी और राजस्थान बना पसंदबाड़ेबंदी को लेकर कांग्रेस को जहां राजस्थान ही पसंद है वहीं, भाजपा ने उत्तर प्रदेश पर भरोसा जताया है। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने अपने प्रत्याशियों सहित कुछ निर्दलियों को आगरा में रखा है। वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी व निर्दलीय राजस्थान के भ्रमण पर हैं।हार-जीत का फीडबैक ले रहे पार्टी नेतासूत्रों की मानें तो जिले में हुए पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस के तीनों विधायक कांग्रेस प्रत्याशियों का पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं से मतदान के आधार पर हार-जीत का फीडबैक ले रहे हैं। तीनों अपने-अपने समीकरणों के हिसाब से बोर्ड बनाने की गणित बैठा रहे हैं। वहीं, भाजपा की एकमात्र विधायक व पार्टी पदाधिकारी भी अपने हिसाब से फीडबैक ले रहे हैं।बागियों व निर्दलियों पर नजरजिले की राजनीति के जानकारों के मुताबिक कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की बागियों और निर्दलियों पर नजर है। दोनों दल जीत की स्थिति में आए अपने बागियों को साधने में लगे हैं। वहीं, जीत के संभावित निर्दलीय प्रत्याशियों को भी अपने-अपने पाले में करने की जुगत शुरू हो गई है।दे रहे प्रशिक्षणसूत्रों के अनुसार बाड़ाबंदी के दौरान सभी विधायकों और कांग्रेस-भाजपा नेताओं की ओर से प्रत्याशियों को प्रधान और जिला प्रमुख के चुनाव में वोट देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले की धौलपुर, राजाखेड़ा, सैंपऊ, बाड़ी, बसेड़ी तथा सरमथुरा में पंचायत और जिला परिषद के चुनाव तीन चरणों में हुए हैं। पहले चरण के लिए मतदान 20 अक्टूबर को, दूसरे चरण के लिए मतदान 23 अक्टूबर को और तीसरे चरण का मतदान 26 अक्टूबर को संपन्न हुआ है। तीन चरणों में जिला परिषद के 23 में से 22 वार्डों में मतदान हुआ है। एक सदस्य निर्विरोध चुना गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो