scriptपंचायत चुनाव: कहीं खुशी तो कहीं बहा गम का दरिया | Panchayat elections: Somewhere happiness, somewhere there is a river o | Patrika News

पंचायत चुनाव: कहीं खुशी तो कहीं बहा गम का दरिया

locationधौलपुरPublished: Oct 30, 2021 10:17:30 am

Submitted by:

Naresh

– मतगणना स्थल पर रहा समर्थकों का जमावड़ा
– जीतने पर हुई जोरदार नारेबाजी, हार पर चुपचाप खिसके
– अतिउत्साही समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा

Panchayat elections: Somewhere happiness, somewhere there is a river of sorrow

पंचायत चुनाव: कहीं खुशी तो कहीं बहा गम का दरिया

पंचायत चुनाव: कहीं खुशी तो कहीं बहा गम का दरिया

– मतगणना स्थल पर रहा समर्थकों का जमावड़ा

– जीतने पर हुई जोरदार नारेबाजी, हार पर चुपचाप खिसके

– अतिउत्साही समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा
धौलपुर. यहां शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित पंचायत चुनाव मतगणना स्थल का माहौल मेले जैसा रहा। इस दौरान मतणगना स्थल के निकट बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। जगह-जगह बैरिकेट््स लगाकर यायातात को रोका गया। वहीं दूृसरी ओर जिला मुख्यालय पर मतगणना स्थल के बाहर युवा व कार्यकर्ता जगह-जगह चौपालें लगाकर चुनावी चर्चा में मशगूल रहे। साथ ही मतगणना केन्द्र में प्रत्याशियों के एजेंट भी मौजूद रहे।बाहर समर्थकों की लगी रही भीड़मतगणना के दौरान केन्द्र के बाहर बढ़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी रही। ये सभी लोग कड़ी धूप में चुनाव के नतीजों की घोषणा का इंतजार करते नजर आए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बैरिकेट््स लगा रखे थे। ऐसे में समर्थकों को पुलिस ने आगे नहीं बढऩे दिया।बार-बार बने जाम के हालातचुनाव मतगणना के दौरान बाड़ी रोड पर सुबह से मेले जैसा माहौल नजर आया। समर्थक सडक़ के किनारे चुनाव की चर्चा करते नजर आए । हालांकि इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान तैनात रहे। भीड़ अधिक होने से हाइवे पर सुबह से शाम तक कई बार जाम के हालात बने रहे।खूब बिकी फूल मालाएं व लड््डूचुनाव नतीजों के बाद समर्थक विजेता प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसी प्रकार जीत पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाते दिखाई दिए। ऐसे में फूल मालाओं व मिठाई प्रतिष्ठानों पर भीड़ नजर आई और विक्रेताओं की अच्छी ग्राहकी हुई।पुलिस ने खदेड़ाइस दौरान मतगणना स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ रही। जैसे ही माइक पर प्रत्याशियों के जीतने की घोषणा होती नारेबाजी गूंज उठती। कई बार कुछ अतिउत्साही समर्थक बेरीकेडिंग तक आ जाते। ऐसे में कई बार पुलिस ने लोगों को खदेड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो