scriptपंचायत चुनाव कल, चाक-चौबंद होगी पुलिस व्यवस्था घड़ी सुक्खा बूथ रहेगी विशेष निगाह | Panchayat elections tomorrow, police system will be vigilant ghadee Su | Patrika News

पंचायत चुनाव कल, चाक-चौबंद होगी पुलिस व्यवस्था घड़ी सुक्खा बूथ रहेगी विशेष निगाह

locationधौलपुरPublished: Sep 27, 2020 10:28:29 am

Submitted by:

Naresh

बाड़ी. उपखंड की 34 ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर को होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है। ऐसे में जहां प्रशासनिक अधिकारी हर बूथ पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं पुलिस भी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जुटी हुई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र का मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सके।

Panchayat elections tomorrow, police system will be vigilant ghadee Su

पंचायत चुनाव कल, चाक-चौबंद होगी पुलिस व्यवस्था घड़ी सुक्खा बूथ रहेगी विशेष निगाह

पंचायत चुनाव कल, चाक-चौबंद होगी पुलिस व्यवस्था घड़ी सुक्खा बूथ रहेगी विशेष निगाह

बाड़ी के 34 बूथों पर रहेगा पुलिस का सशस्त्र जाप्ता,

बाड़ी. उपखंड की 34 ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर को होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है। ऐसे में जहां प्रशासनिक अधिकारी हर बूथ पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं पुलिस भी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जुटी हुई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र का मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सके।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा हर पंचायत के बूथ पर चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए एक पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस के पांच सशस्त्र जवान तैनात किए हैं। घड़ी सुक्खा पंचायत बूथ को अति संवेदनशील मानते हुए आरपीएस स्तर का अधिकारी, साथ में महिला पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवान तैनात किए हैं।
पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बाड़ी उपखंड की 35 में से 34 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच का चुनाव 28 सितंबर को होने जा रहा है। जिसको लेकर 37 बूथ बनाए गए। इन 37 बूथों पर मतदाता निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कर सकें, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ठोस व्यवस्था की है, क्योंकि प्रशासन ने सभी मतदान केंद्र संवेदनशील माने है। ऐसे में पुलिस के कांस्टेबल से लेकर अधिकारी तक सशस्त्र जाब्ता तैनात किया गया है।
किस बूथ पर होगा कौन अधिकारी तैनात
जानकारी के अनुसार बाड़ी उपखण्ड की 34 पंचायतों के 38 बूथों में से धन्नू का पूरा ग्राम पंचायत पर एसआई जानकीनंदन के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। चिलाचोद बूथ पर थाना अधिकारी बनेसिंह के नेतृत्व में पुलिस जाता तैनात रहेगा। नकसौदा बूथ पर थाना अधिकारी सुमन कुमार, उमरेह में एसआई लखनराम, सहेड़ी उपनिरीक्षक अमित कुमार, रुंधेरा के गजपुरा बूथ पर थाना अधिकारी अबजीत सिंह, कुदिन्ना में उप निरीक्षक धर्मसिंह, सेवरपाली बूथ पर थाना अधिकारी रमेश तंवर, बरपुरा बूथ पर महेंद्र राठी, बसईडांग बूथ पर उपनिरीक्षक परमजीत सिंह, कस्बा नगर बूथ पर उप निरीक्षक नरेश पोसवाल, महरौली बूथ पर उप निरीक्षक रामनिवास, बीजौली बूथ पर थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह, बहादुरपुर बूथ पर एसआई राजेंद्र गिरी, मत्सूरा बूथ पर उप निरीक्षक भंवरसिंह, खानपुर मीणा पर उप निरीक्षक अनिल कुमार, धनोरा में एसआई उमाशंकर, सुरोठी पर उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, पुरा उलावटी बूथ पर एसआई वासुदेव सिंह, कंचनपुर ग्राम पंचायत के पहले बूथ पर थाना अधिकारी चंद्रभान के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता और दूसरे बूथ पर एसआई रामकेश के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता, पंजूपुरा पर थाना अधिकारी रामकेश, जपावली बूथ पर उप निरीक्षक रामकेश, पिदावली में उपनिरीक्षक कैलाश चंद, नगला दुल्हे खां बूथ पर उपनिरीक्षक भगवान सिंह, नीमखेड़ा बूथ पर आरएसी के सीसी नाहर सिंह, अजीतपुर के प्रथम बूथ पर उप निरीक्षक जगदीश सिंह, दूसरे बूथ पर एसआई दिलीप सिंह, घड़ी सुखा को अति संवेदनशील मानते हुए आरपीएस अधिकारी मुनेश कुमार के नेतृत्व में महिला पुलिस एसआई मंजू फौजदार को लगाया गया है। इसी प्रकार बीधोरा बूथ पर उपनिरीक्षक लल्लूराम, नौराहा के प्रथम बूथ पर थाना अधिकारी रूपसिंह, दूसरे बूथ पर एसआई प्रेमसिंह, कांसपुरा बूथ पर एसआई लालमन, टोटरी पर उपनिरीक्षक आशुतोष, अलीगढ़ बूथ पर उप निरीक्षक विजय सिंह, गढ़ी खिराना पर एसआई गिरवर सिंह, सिंगोरई बूथ पर एसआई ठाकुर दास के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। प्रत्येक जाप्ते में उप निरीक्षक स्तर अधिकारी के साथ सशस्त्र हेड कान्स्टेबल और कान्स्टेबल लगाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो