भीषण गर्मी में मरीज बेहाल, तीमारदार घर से ला रहे टेबिल फैन व पानी कैम्पर
धौलपुरPublished: May 18, 2023 12:18:14 pm
जिला अस्पताल के नए भवन में स्थित जनाना वार्ड में मरीज बीमारी के साथ-साथ गर्मी से भी दो-दो हाथ कर रहा है। उपचार कराने आए मरीजों को पहले सरकारी अस्पताल में बनी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।


भीषण गर्मी में मरीज बेहाल, तीमारदार घर से ला रहे टेबिल फैन व पानी कैम्पर
धौलपुर. जिला अस्पताल के नए भवन में स्थित जनाना वार्ड में मरीज बीमारी के साथ-साथ गर्मी से भी दो-दो हाथ कर रहा है। उपचार कराने आए मरीजों को पहले सरकारी अस्पताल में बनी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इन दिनों भीषण गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं। दोपहर में लोग घरों से बाहर तक निकलने से बच रहे हैं। आला अधिकारी कार्यालयों में कूल-कूल हो रहे हैं, लेकिन जिले के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों को पंखे की हवा भी दूभर हो रही है। हवा के साथ मरीज व तीमारदारों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। मरीजों के परिजन पानी की बोतल और पाउच खरीद करने पानी पीने पर मजबूर हैं। कई मरीजों के परिजन घरों से पानी का कैम्पर लेकर आ रहे हैं। जबकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि अस्पताल में दो वाटर कूलर लगे हुए हैं।