scriptPersonnel do not stay in the city council | नगर परिषद में नहीं टिकते कार्मिक, निरीक्षण में 71 नदारद मिले | Patrika News

नगर परिषद में नहीं टिकते कार्मिक, निरीक्षण में 71 नदारद मिले

locationधौलपुरPublished: Feb 11, 2023 05:21:50 pm

Submitted by:

rohit sharma

नगर परिषद कार्यालय में कार्मिकों के मौजूद नहीं होने की मिल रही शिकायतों के बाद धौलपुर एसडीएम अनूप सिंह ने शुक्रवार सुबह कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो वह खुद दंग रह गए।

नगर परिषद में नहीं टिकते कार्मिक, निरीक्षण में 71 नदारद मिले
नगर परिषद में नहीं टिकते कार्मिक, निरीक्षण में 71 नदारद मिले
धौलपुर. नगर परिषद कार्यालय में कार्मिकों के मौजूद नहीं होने की मिल रही शिकायतों के बाद धौलपुर एसडीएम अनूप सिंह ने शुक्रवार सुबह कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो वह खुद दंग रह गए। कार्यालय में कुल 89 अधिकारी व कर्मचारियों में से केवल 18 कार्मिक अनुपस्थित मिले। यानी 71 कार्मिक नदारद थे। अनुपस्थित मिले कार्मिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। एसडीएम ने संविदाकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए हैं। साथ ही आयुक्त को कार्रवाई रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उधर, मामले में नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने स्पष्ट किया कि कार्यालय के कार्मिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्यक्रम के सत्यापन में गए हुए थे, जिसकी वजह से सुबह के समय पर निरीक्षण में नहीं मिले थे। एसडीएम ने नगर परिषद कार्यालय सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर पहुंच गए थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.