पीजी कॉलेज धौलपुर ने स्नातक प्रथम वर्ष की वरीयता सूची की जारी
धौलपुरPublished: Jul 23, 2023 05:43:38 pm
धौलपुर. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धौलपुर ने शनिवार को स्नातक प्रथम वर्ष की वरीयता सूची जारी कर दी। इसमें सभी वर्गों की कट आउट शामिल है। सबसे अधिक कट ऑफ बीएससी (बॉयो) प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग में 79 फीसदी रही।
धौलपुर. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धौलपुर ने शनिवार को स्नातक प्रथम वर्ष की वरीयता सूची जारी कर दी। इसमें सभी वर्गों की कट आउट शामिल है। सबसे अधिक कट ऑफ बीएससी (बॉयो) प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग में 79 फीसदी रही। वहीं, बीएससी गणित में 76.60 फीसदी रही। जबकि सबसे कम बीकॉम प्रथम वर्ष में एससी वर्ग में 41.40 फीसदी रही।