scriptपावर लिफ्टिंग में राज्य स्तर पर धौलपुर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम | Patrika News

पावर लिफ्टिंग में राज्य स्तर पर धौलपुर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

locationधौलपुरPublished: Mar 03, 2021 11:15:07 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ की ओर से अलवर में आयोजित 40वीं राज्य जूनियर एवं 18वीं सब जुनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में धौलपुर के खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया। संघ कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि धौलपुर के खिलाडिय़ों ने अपना सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य में कीर्तिमान स्थापित किया है।

Players of Dholpur at the state level showed power in power lifting

पावर लिफ्टिंग में राज्य स्तर पर धौलपुर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

पावर लिफ्टिंग में राज्य स्तर पर धौलपुर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम
धौलपुर. राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ की ओर से अलवर में आयोजित 40वीं राज्य जूनियर एवं 18वीं सब जुनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में धौलपुर के खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया। संघ कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि धौलपुर के खिलाडिय़ों ने अपना सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य में कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसमें सब जूनियर वर्ग में 59 किलो वर्ग भार में प्रशांत चौधरी ने राज्य का ब्रेंच प्रेस का रिकॉर्ड बनाया है, जो पूर्व में 100 किलो था। उसे तोड़ते हुए राज्य का नया कीर्तिमान 105 किलो भार लगा कर रजत पदक प्राप्त किया। 74 किलो भार वर्ग में शुभम बंसल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं इसी भार वर्ग में राशिद खान ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग के 93 किलो भार वर्ग में हर्ष त्यागी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सब जूनियर की 47 किलो महिला वर्ग में शिप्रा मिश्रा ने कांस्य पदक प्राप्त किया । जूनियर वर्ग के 83 किलो वर्ग भार में आकाश शर्मा ने राज्य का पूर्व स्काउट का 290 किलो रिकॉर्ड को तोड़ कर 300 किलो भार उठा कर राज्य में नया कीर्तिमान स्थापित किया एवं स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 93 किलो भार वर्ग में पंकज कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 66 किलो भार वर्ग में सूरज डोयला ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन किया। सभी खिलाडिय़ों ने राज्य स्तर पर धौलपुर का नाम रोशन किया। इस अवसर पर पावर लिफ्टिंग टीम का धौलपुर वापसी पर संघ अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, स्वर्ण कार समाज अध्यक्ष मोहन वर्मा, अजय मधुर, प्रेम भूरिया, सुनील दुबे, रवि शिवहरे एवं खेल प्रेमियों ने स्वागत किया।
धौलपुर. पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो