खेत में रखी फसल में लगी आग, हुई राख सरमथुरा. उपखण्ड क्षेत्र में दोपहर दुर्गसी गांव में रखी दो खेत में गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे खेत मे कटी रखी गेंहू की लगभग 2 बीघा के करीब गेहूं जल गया। थानाधिकारी अनिल गौतम ने बताया है कि खेत में रखी गेहूं की फसल जलने की सूचना पर थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे। फसल के जलने के कारणों की जानकारी की जा रही है। वहीं किसान सुखराम पुत्र परिमाल मीणा ने बताया कि अभी उसने दो दिन पूर्व ही फसल को खेत मे से काटकर एकत्रित कर दिया था, लेकिन दोपहर को अचानक से फसल में आग लग गई। जिससे ग्रामीण भागकर खेत की तरफ दौड़े, मगर जब तक फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। वहीं आग के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।