scriptएक दर्जन विद्यालयों में स्वच्छता की शपथ | Pledge of cleanliness in a dozen schools | Patrika News

एक दर्जन विद्यालयों में स्वच्छता की शपथ

locationधौलपुरPublished: Feb 16, 2020 01:17:48 pm

Submitted by:

Naresh

सरमथुरा. स्वच्छता की दिलाई शपथ: राजस्थान पत्रिका द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत चलाए जा रहे ‘स्वर्णिम भारतÓ अभियान के तहत गणतंत्र दिवस की 70 वीं सालगिरह पर क्षेत्र के एक दर्जन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। पत्रिका की पहल पर इस साल 70 घंटे प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के लिए देने की अपील की गई। लोगों को कचरा एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए काम करने एवं अन्य को प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

Pledge of cleanliness in a dozen schools

एक दर्जन विद्यालयों में स्वच्छता की शपथ

एक दर्जन विद्यालयों में स्वच्छता की शपथ
सरमथुरा. स्वच्छता की दिलाई शपथ: राजस्थान पत्रिका द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत चलाए जा रहे ‘स्वर्णिम भारतÓ अभियान के तहत गणतंत्र दिवस की 70 वीं सालगिरह पर क्षेत्र के एक दर्जन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। पत्रिका की पहल पर इस साल 70 घंटे प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के लिए देने की अपील की गई। लोगों को कचरा एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए काम करने एवं अन्य को प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।उपखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी व निजी संस्थाओं पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए । उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय सीनियर सेकण्डरी स्कूल में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लाखन सिंह, तहसीलदार योगेश शर्मा, सरमथुरा सरपंच जलाल खान, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी, सरमथुरा पुलिस उपाधीक्षक प्रणवेन्द्र महला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सामाजिक कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारी व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो