scriptPMO handed over notice to those who keep patient's bed sheet in cupboa | मरीजों की चादर अलमारी में रखने वालों को पीएमओ ने थमाया नोटिस | Patrika News

मरीजों की चादर अलमारी में रखने वालों को पीएमओ ने थमाया नोटिस

locationधौलपुरPublished: Jul 14, 2023 05:50:28 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के दौरान स्टाफ की ओर से बेड पर चादर नहीं बिछाने के मामले में पीएमओ में कड़ा रुख दिखाया है। पीएमओ ने लापरवाह कार्मिकों को नोटिस थमाया है।

PMO handed over notice to those who keep patient's bed sheet in cupboard
धौलपुर. जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के दौरान स्टाफ की ओर से बेड पर चादर नहीं बिछाने के मामले में पीएमओ में कड़ा रुख दिखाया है। पीएमओ ने लापरवाह कार्मिकों को नोटिस थमाया है। गौरतलब रहे कि राजस्थान पत्रिका ने रविवार के अंक में खबर को प्रकाशित की थी।जिसमें मरीजों को हो रहे परेशानी को बताया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए पीएमओ ने अस्पताल के नर्स प्रभारी मेल सर्जिकल वार्ड, नर्स प्रभारी ट्रॉमा वार्ड एवं संवेदक कपड़ा धुलाई जिला अस्पताल को नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण मांगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.