script

एटीएम लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

locationधौलपुरPublished: Jul 04, 2020 07:47:41 pm

dholpurधौलपुर जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने गत वर्ष दिसंबर माह में बस स्टैंड के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़कर उसमें रखे करीब साढे आठ लाख पार कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे पांच पांच हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपियों से बरामदगी के प्रयास कर रही है मामले की जानकारी देते हुए

Police arrested for ATM robbery

एटीएम लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

एटीएम लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
धौलपुर जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने गत वर्ष दिसंबर माह में बस स्टैंड के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़कर उसमें रखे करीब साढे आठ लाख पार कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे पांच पांच हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपियों से बरामदगी के प्रयास कर रही है मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस उपाधीक्षक देवी सहाय मीणा ने बताया कि 25 दिसंबर की रात को अज्ञात बदमाश धौलपुर शहर के बस स्टैंड के पास स्थित एटीएम को तोड़कर उसमें रखे साढ़े आठ लाख की नकदी को लेकर फरार हो गए थे तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा की ओर से आरोपियों पर पांच पांच हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था निहालगंज थाना प्रभारी उदयभान सिंह के नेतृत्व में आरोपियों के ठिकानों पर दी गई दबिश के दौरान दो आरोपी हैदर और खालिद निवासी हरियाणा को पुलिस उनके ठिकानों से राउंडअप कर थाने लेकर आई थी जिसके बाद आरोपीयो से पुलिस ने सघनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया साथ ही आरोपियों ने बताया कि उसी रात उनके द्वारा मध्य प्रदेश में भी दो अलग-अलग एटीएम तोड़कर लूट की वारदातों को अंजाम दिया था और एक ही रात में करीबन 40 लाख से अधिक की राशि पार की थी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के दो अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है साथ ही आरोपियों से लूट कर ले जाई गयी राशि की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं

ट्रेंडिंग वीडियो