ठगों के ‘पर’ करतने में जुटी पुलिस, 1.20 लाख से अधिक सिमकार्ड कराए बंद
धौलपुरPublished: Oct 18, 2023 11:54:23 am
पुलिस ने अब ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों के ‘पर’ करतना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में संभाग में कुख्यात भरतपुर और वर्तमान में नवीन डीग जिले के मेवात ने किसी समय खासे बदनाम रहे झारखण्ड जामताड़ा को भी ठगी की वारदातों में पीछे छोड़ दिया है।


ठगों के ‘पर’ करतने में जुटी पुलिस, 1.20 लाख से अधिक सिमकार्ड कराए बंद
रोहित शर्मा धौलपुर. पुलिस ने अब ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों के ‘पर’ करतना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में संभाग में कुख्यात भरतपुर और वर्तमान में नवीन डीग जिले के मेवात ने किसी समय खासे बदनाम रहे झारखण्ड जामताड़ा को भी ठगी की वारदातों में पीछे छोड़ दिया है। देश में ऑनलाइन ठगी के मामले में बीते कुछ सालों में मेवात के ठगों ने खासी सुर्खियों में रहा है। अब इन पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। संभाग में में बीते कुछ दिनों में रिकॉर्ड तोड़ सिमकार्ड बंद कराए गए हैं। ये आंकड़ा करीब १ लाख २० हजार से अधिक जा चुका है। इसमें अकेले भरतपुर (डीग जिले से पूर्व) पुलिस करीब करीब १.१७ लाख सिमकार्ड बंद करा चुकी है। यानी इन सिमकार्डों की आवाज पूरी तरह बंद हो गई है। हालांकि, गिरोह लगातार नए सिमकार्ड लाकर वारदातें करने में जुटा है। वहीं, धौलपुर में जिले में फिलहाल सिमकार्ड ब्लॉक कराने के मामले में शुरुआत दौर में है। यहां अभी संदिग्ध नम्बरों को चिह्नित किया जा रहा और बीटीएस के जरिए डाटा एकत्र हो रहा है। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी आगे आया है। बीएसएनएल अब अपने सभी रिटेलर्स का सत्यापन करा रही है जिससे सिमकार्ड गलत व्यक्ति के हाथ में नहीं जाए।