scriptPolice caught 500 kg ganja in blockade | पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा 500 किलो गांजा, करौली लेकर जा रहे थे मादक पदार्थ | Patrika News

पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा 500 किलो गांजा, करौली लेकर जा रहे थे मादक पदार्थ

locationधौलपुरPublished: Mar 17, 2023 09:49:01 pm

Submitted by:

rohit sharma

जयपुर आयुक्तालय की स्पेशल टीम और बाड़ी सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक पिकअप गाड़ी से करीब 500 किलो गांजा जब्त किया है।

पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा 500 किलो गांजा, करौली लेकर जा रहे थे मादक पदार्थ
पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा 500 किलो गांजा, करौली लेकर जा रहे थे मादक पदार्थ
धौलपुर. जयपुर आयुक्तालय की स्पेशल टीम और बाड़ी सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक पिकअप गाड़ी से करीब 500 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पिकअप को एस्कोर्ट कर रही कार को भी जब्त किया है। गांजा उड़ीसा से लेकर करौली की तरफ ले जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि जयपुर से सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में बाड़ी के रास्ते मादक पदार्थ की बड़ी खैप ले जाई जा रही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सिंह ने स्थानीय टीम को अलर्ट किया और सीओ बाड़ी मनीष शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। कार्रवाई के लिए बाड़ी सदर, क्यूआरटी और जयपुर की टीम संयुक्त रूप से इलाके में नाकाबंदी की। पुलिस टीम ने बिजौली चौकी पर नाकाबंदी में एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रूकवाया। वहीं, पुलिस इस गाड़ी को एस्कोर्ट कर रही एक कार को भी जब्त कर पंाच आरोपी लेखराज मीणा उर्फ मोनू निवासी गुडगांव मंडावरा सपोटरा करौली, देशराज मीणा निवासी भोजपुरा थाना सपोटरा, अमजद निवासी बड़ी उदई काली मस्जिद के पास गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर, वाकिफ निवासी बड़ी उतई बड़ी मस्जिद के पास गंगापुर सिटी व साबिर खान निवासी राजीव कॉलोनी गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर को हिरासत में लिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.