धौलपुर

रामसागर बांध को देखने गया दस हजार रुपए का ईनामी बदमाश पुलिस ने दबोचा

बाड़ी. उपखण्ड की सदर थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर धौलपुर डीएसटी टीम के सहयोग से कुख्यात बदमाश दस्यु लुक्का गुर्जर को रोडवेज बस से छुड़ाने का असफल प्रयास करने वाली गैंग में शामिल एक सक्रिय सदस्य को रामसागर बांध के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी आशु गुर्जर कुछ दिन पूर्व धौलपुर शहर में हुई सर्राफा व्यापारी से

धौलपुरAug 03, 2021 / 08:17 am

Naresh

रामसागर बांध को देखने गया दस हजार रुपए का ईनामी बदमाश पुलिस ने दबोचा

रामसागर बांध को देखने गया दस हजार रुपए का ईनामी बदमाश पुलिस ने दबोचा
-डीएसटी टीम के सहयोग से कार्यवाही, एक कट्टा और पांच कारतूस बरामद
बाड़ी. उपखण्ड की सदर थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर धौलपुर डीएसटी टीम के सहयोग से कुख्यात बदमाश दस्यु लुक्का गुर्जर को रोडवेज बस से छुड़ाने का असफल प्रयास करने वाली गैंग में शामिल एक सक्रिय सदस्य को रामसागर बांध के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी आशु गुर्जर कुछ दिन पूर्व धौलपुर शहर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना में भी शामिल रहा है। इस पर 10 हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा के साथ पांच जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी सोमवार को रामसागर बांध के किनारे उसकी खूबसूरती को निहारने गया था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम के सहयोग से सदर पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया।
पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाश आशु गुर्जर पुत्र पिल्लो उर्फ पुलेंद्र गुर्जर ने पिछले दिनों से सैपऊ कस्बे के पास रोडवेज बस से भरतपुर जेल ले जाए जा रहे डकैत लुक्का को चालानी गार्डों से आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर छुड़ाने का असफल प्रयास किया था। वहीं धौलपुर में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना में भी शामिल रहा। इस पर डीआईजी भरतपुर की तरफ से दस हजार रुपए का इनाम घोषित है। वहीं आरोपी मध्यप्रदेश पुलिस से भी वांटेड है। आरोपी आशु गुर्जर एमपी के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जनकपुर एरिया का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से दोनों मामलो को लेकर पूछताछ कर रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.