scriptबजरी पर पुलिस चक्रव्यूह: कहीं तोड़ा, तो कहीं दबोचे गए माफिया | Police Chakravyuh on Gravel: Mafia broke somewhere and caught | Patrika News

बजरी पर पुलिस चक्रव्यूह: कहीं तोड़ा, तो कहीं दबोचे गए माफिया

locationधौलपुरPublished: May 21, 2020 07:55:38 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित अवैध चंबल बजरी की निकासी पर रोक लगाने के बाद भी हो रहे बजरी के परिवहन को रोकने के लिए पुलिस ने तैयारी कमर कस ली है। यहां बुधवार को पुलिस ने बजरी के परिवहन रोकने के लिए चक्रव्यूह बनाया। इस पुलिस के चक्रव्यूह में कुछ बजरी माफिया भी दबोचे गए, लेकिन अधिकांश माफिया मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस ने शहर के मार्गों से चलने वाले बजरी वाहनों को रोकने की रणनीति तैयार कर ली है।

Police Chakravyuh on Gravel: Mafia broke somewhere and caught

बजरी पर पुलिस चक्रव्यूह: कहीं तोड़ा, तो कहीं दबोचे गए माफिया

बजरी पर पुलिस चक्रव्यूह: कहीं तोड़ा, तो कहीं दबोचे गए माफिया
-औचक पुलिस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में मचा हडकंप
-शहर में जगह-जगह लगाई नाकेबंदी
धौलपुर. सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित अवैध चंबल बजरी की निकासी पर रोक लगाने के बाद भी हो रहे बजरी के परिवहन को रोकने के लिए पुलिस ने तैयारी कमर कस ली है। यहां बुधवार को पुलिस ने बजरी के परिवहन रोकने के लिए चक्रव्यूह बनाया। इस पुलिस के चक्रव्यूह में कुछ बजरी माफिया भी दबोचे गए, लेकिन अधिकांश माफिया मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस ने शहर के मार्गों से चलने वाले बजरी वाहनों को रोकने की रणनीति तैयार कर ली है।
हुआ यूं कि शहर के कोतवाली, सदर थाना इलाके में बजरी के ट्रेक्टर-ट्रॉलियां का परिवहन बड़ी संख्या में होने की सूचना पर कड़ी नाकेबंदी लगाई। इस दौरान पुलिस ने सदर थाने की पचगांव चौकी, राजाखेड़ा बाईपास, सदर थाना हाइवे, नारायण ढाबा, जगदीश टॉकीज मौरोली मोड़ आदि स्थानों पर पुलिस बल तैनात करते हुए बजरी परिवहन रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने रास्तों पर कांटेतार लोहा का फंटे लगाए, ताकि रास्ते से गुजरने वाले बजरी के टे्रक्टर-ट्रॉलियों को रोका जा सके। इसके अलावा शहर से होकर गुजरने वाले बजरी के वाहनों के मार्गों का चिन्हीकरण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो