धौलपुर

पुलिस की अवैध हड़कड शराब के खिलाफ कार्यवाही, 10 हजार लीटर वाश तथा 100 भट्टियां की नष्ट

धौलपुर जिले की पंचगाव चौकी पुलिस की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में जिले की सदर,सैपऊ,निहालगंज थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने आदर्श नगर में दबिश देकर अबैध शराब का काला कारोबार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की है,और मौके पर मौजूद अवैध शराब बनाने वाली 100 भट्टियों को नष्ट किया है साथ ही पुलिस ने जीसीबी की मदद से 10 हजार लीटर वॉश को भी नष्ट किया है

धौलपुरNov 23, 2020 / 06:15 pm

Naresh

पुलिस की अवैध हड़कड शराब के खिलाफ कार्यवाही, 10 हजार लीटर वाश तथा 100 भट्टियां की नष्ट

पुलिस की अवैध हड़कड शराब के खिलाफ कार्यवाही, 10 हजार लीटर वाश तथा 100 भट्टियां की नष्ट
सदर थाना पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस ने की कार्यवाई
धौलपुर जिले की पंचगाव चौकी पुलिस की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में जिले की सदर,सैपऊ,निहालगंज थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने आदर्श नगर में दबिश देकर अबैध शराब का काला कारोबार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की है,और मौके पर मौजूद अवैध शराब बनाने वाली 100 भट्टियों को नष्ट किया है साथ ही पुलिस ने जीसीबी की मदद से 10 हजार लीटर वॉश को भी नष्ट किया है
मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि पुलिस को लगातार आदर्श नगर में कुछ लोगो के द्वारा कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद अल सुबह ही एसपी के निर्देशन में तीन थानों की पुलिस के साथ डीएसटी टीम को मौके पर भेजा गया जहाँ पुलिस दल ने गाँव की घेराबंदी कर अलग अलग जगहों पर बनी हुई करीबन 100 भट्टियों को जेसीबी की मदद से नष्ट किया है और मौके पर करीबन 10 हजार लीटर वॉश भी नष्ट की गयी है पुलिस की गाँव में आने की सूचना के बाद अबैध शराब का काला कारोबार करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए, वहीं पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालो को चिन्हित कर उनको तलाशने में लगी हुई है

Hindi News / Dholpur / पुलिस की अवैध हड़कड शराब के खिलाफ कार्यवाही, 10 हजार लीटर वाश तथा 100 भट्टियां की नष्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.