scriptPolice crackdown on illegal mining, 17 tractor-trolleys caught | अवैध खनन पर पुलिस का चला डंडा, 17 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी | Patrika News

अवैध खनन पर पुलिस का चला डंडा, 17 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी

locationधौलपुरPublished: Jul 11, 2023 06:03:37 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. जिलेभर में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए 17 ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया और विभिन्न स्थानों से 11 जनों को गिरफ्तार किया है।

 Police crackdown on illegal mining, 17 tractor-trolleys caught
धौलपुर. जिलेभर में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए 17 ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया और विभिन्न स्थानों से 11 जनों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ एक साथ बड़े स्तर पर कार्रवाई की। पुलिस ने परिवहन में उपयोग में आने वाले सामान को जप्त किया। पुलिस ने अवैध तरीके से पत्थर व बजरी का खनन करने के साथ परिवहन करते हुए 2 कम्प्रेशर मशीन, 10 जिलेटिन छड़, 17 टे्रक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 11 जनों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर 17 मामले दर्ज किए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.