scriptपुलिस ने नष्ट कराया 250 ट्रॉली बजरी का अवैध स्टॉक, बजरी माफियाओं की तलाश | Police destroyed illegal stock of 250 trolley gravel, search for grave | Patrika News

पुलिस ने नष्ट कराया 250 ट्रॉली बजरी का अवैध स्टॉक, बजरी माफियाओं की तलाश

locationधौलपुरPublished: Aug 16, 2022 10:48:51 am

Submitted by:

Naresh

gravel mafia news: धौलपुर. पुलिस ने चंबल बजरी के अवैध स्टॉक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 250 ट्रॉली स्टॉक को नष्ट किया है। पुलिस अवैध बजरी माफियाओं की तलाश में जुट गई है

 Police destroyed illegal stock of 250 trolley gravel, search for gravel mafia

पुलिस ने नष्ट कराया 250 ट्रॉली बजरी का अवैध स्टॉक, बजरी माफियाओं की तलाश

पुलिस ने नष्ट कराया 250 ट्रॉली बजरी का अवैध स्टॉक, बजरी माफियाओं की तलाश

gravel mafia news: धौलपुर. पुलिस ने चंबल बजरी के अवैध स्टॉक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 250 ट्रॉली स्टॉक को नष्ट किया है। पुलिस अवैध बजरी माफियाओं की तलाश में जुट गई है। कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोरोली मोड़ पर बजरी माफिया चंबल बजरी का अवैध स्टॉक करने में लगे हुए हैं। सूचना पर एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर कोतवाली, निहालगंज, सदर और महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब ढाई सौ ट्रॉली अवैध बजरी के स्टॉक को बुलडोजर की सहायता से नष्ट कराया। कार्रवाई के दौरान वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि बजरी का स्टॉक कर रहे लोगों की तलाश की जा रही है।
जिला कारागृह में प्रवचन का आयोजन

धौलपुर. श्रीरणछोड़ धाम विकास समिति के तत्वावधान में जिला कारागृह में प्रवचन कथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गोविंद मीणा रहे। इस मौके पर मीणा ने भगवान रणछोड़ की नगरी धौलपुर का महात्म्य बताते हुए कहा कि हम कितने सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म ही वहां हुआ है जहां के लिए भगवान श्रीकृष्ण को रणछोड़ लीला रचनी पड़ी। उन्होंने कहा कि क्षणिक आवेश के वेग को रोककर जीवन की बहुत बड़ी हानि से बचा जा सकता है। जेल अधीक्षक रामावतार शर्मा ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीरणछोड़ धाम विकास समिति बहुत नेक कार्य कर रही है। इस अवसर पर नरेश बंसल, हरिबाबू, पवन जैन, मोहन, लज्जाराम, उमेश अग्रवाल, एस.के. मंगल उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो