धौलपुरPublished: Nov 06, 2022 07:21:55 pm
Naresh Lawaniyan
- वांछित अपराधियों के खिलाफ चला रखा विशेष अभियान
- तीन राज्यों के इनामी अपराधी केशव गुर्जर की भी तलाश, 1.15 लाख रुपए का इनामी है बदमाश
#crime news dholpur: धौलपुर. पुलिस ने अब विभिन्न प्रकरणों में छिप कर रह रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सख्त कर दी है। पुलिस ने जिलेभर में वांछित फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी का नतीजा है कि मई से अक्टूबर माह बीते छह माह में पुलिस वांछित चल रहे करीब 53 इनामी अपराधियों को जेल की हवा खिला चुकी है।