scriptPolice officers did not reach the workshop | कार्यशाला में नहीं पहुंचे पुलिस अधिकारी, एएसपी ने दिए नोटिस देने के निर्देश | Patrika News

कार्यशाला में नहीं पहुंचे पुलिस अधिकारी, एएसपी ने दिए नोटिस देने के निर्देश

locationधौलपुरPublished: Nov 19, 2022 11:50:26 am

Submitted by:

rohit sharma

बाल अधिकार सप्ताह अंतर्गत पांचवें दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभागार में पुलिस थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, एनजीओ एवं अन्य हित धारकों के साथ बाल लैंगिक हिंसा विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यशाला में नहीं पहुंचे पुलिस अधिकारी, एएसपी ने दिए नोटिस देने के निर्देश
कार्यशाला में नहीं पहुंचे पुलिस अधिकारी, एएसपी ने दिए नोटिस देने के निर्देश,कार्यशाला में नहीं पहुंचे पुलिस अधिकारी, एएसपी ने दिए नोटिस देने के निर्देश,कार्यशाला में नहीं पहुंचे पुलिस अधिकारी, एएसपी ने दिए नोटिस देने के निर्देश
धौलपुर. बाल अधिकार सप्ताह अंतर्गत पांचवें दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभागार में पुलिस थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, एनजीओ एवं अन्य हित धारकों के साथ बाल लैंगिक हिंसा विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राधिकरण सचिव सुनीता मीणा ने पुलिस अधिकारियों को पोक्सो पीडि़तों के प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अध्यक्षता कर रहे सीईओ जिला परिषद चेतन चौहान ने बताया कि इस प्रकार के ज्यादातर मामले मूलत: गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण प्रेरित होते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को राजीविका आदि कौशल प्रशिक्षण से जोड़ा जाना लाभप्रद रहेगा। विशिष्ठ अतिथि एएसपी बच्चन सिंह मीणा ने पुलिस कर्मियों को पोक्सो प्रकरणों में पीडि़त को सहायता देने से संबंधित प्रावधानों पर तीव्र गति से अमल करने के निर्देश दिए तथा साथ ही अनुपस्थित पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। सहायक निदेशक विश्व देव पांडेय ने सप्ताह की गतिविधियों एवं बाल अधिकारिता विभाग की बाल मित्र, मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना एवं नालसा 2018 स्कीम की जानकारी दी। लीगल एडवाइजर अधिवक्ता मीनल भार्गव ने पोक्सो संबंधी
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.