scriptडकैत केशव गिरोह की तलाश में पड़ोसी मध्य प्रदेश के चंबल तटवर्ती गांवों में पुलिस की दबिश | Police raids in Chambal coastal villages of neighboring Madhya Pradesh | Patrika News

डकैत केशव गिरोह की तलाश में पड़ोसी मध्य प्रदेश के चंबल तटवर्ती गांवों में पुलिस की दबिश

locationधौलपुरPublished: Oct 30, 2020 06:46:04 pm

Submitted by:

Naresh

dacoit Keshav gang धौलपुर. चंबल बीहड़ के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव चंदरपुरा के मढाखुर के जंगल में पुलिस और डकैत केशव गिरोह में मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया तलाशी अभियान गुरूवार को भी जारी रहा। पुलिस टीमों ने करौली, भरतपुर, धौलपुर जिले मध्य प्रदेश के चंबल तटवर्ती गांवों में पहुंच कर डकैत गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई। देर शाम तक चले अभियान के दौरान डकैत गिरोह का कोई भी सुराग नहीं लग सका है। वहीं, तलाशी अभियान शुक्रवार को भी जारी रहेगा।

 Police raids in Chambal coastal villages of neighboring Madhya Pradesh in search of dacoit Keshav gang

डकैत केशव गिरोह की तलाश में पड़ोसी मध्य प्रदेश के चंबल तटवर्ती गांवों में पुलिस की दबिश

dacoit Keshav gang डकैत केशव गिरोह की तलाश में पड़ोसी मध्य प्रदेश के चंबल तटवर्ती गांवों में पुलिस की दबिश

डकैत गिरोह की तलाश में अभियान जारी
dacoit Keshav gang धौलपुर. चंबल बीहड़ के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव चंदरपुरा के मढाखुर के जंगल में पुलिस और डकैत केशव गिरोह में मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया तलाशी अभियान गुरूवार को भी जारी रहा। पुलिस टीमों ने करौली, भरतपुर, धौलपुर जिले मध्य प्रदेश के चंबल तटवर्ती गांवों में पहुंच कर डकैत गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई। देर शाम तक चले अभियान के दौरान डकैत गिरोह का कोई भी सुराग नहीं लग सका है। वहीं, तलाशी अभियान शुक्रवार को भी जारी रहेगा।
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत डकैत गिरोह के तलाशी में पुलिस की टीमें बना कर गुरूवार को करौली जिले के मासलपुर, भरतपुर के गढ़ी बाजना व जिले के नादनदपुर, जिले के चंबल के तटवर्ती सेवर पाली से सोने की गुर्जा से गांव मारौली तक के बीहड़ क्षेत्र में दबिशें दी। जबकि मध्य प्रदेश के चंबल तटवर्ती गांवों में पहुंच कर डकैत गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई। इसके अलाव बसई डांग व बाड़ी थाना इलाकों में कई गांवों में पुलिस टीमों में दबिशें दी गई। यहां डकैत गिरोह के संपर्क में रहने वालों को पूछताछ की जा रही है। ताकि डकैत गिरोह की क्षेत्र में गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई। एसपी शेखावत ने बताया कि मामले को लेकर तीन टीमें में बांटा गया है, इसमें पूछताछ दल, अनुसंधान दल व धरपकड़ दल है। डांग क्षेत्र में तलाशी अभियान के लिए धरपकड़ दल की आठ टीमें बनाई गई है, प्रत्येक छह सदस्यीय टीम में एक अधिकारी व पांच जवान है। धरपकड़ टीम की ओर से क्षेत्र में कॉम्बिंग की जा रही है। इसके अलावा पूछताछ टीम की ओर से डकैत गिरोह के संपर्क रखने वालों पूछताछ करते हुए गिरोह के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, जबकि अनुसंधान दल गिरोह की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अनुसंधान का कार्य कर रहा है।
गिरफ्तार गिरोह सदस्य से पूछताछ जारी
एसपी शेखावत ने बताया कि घटना के बाद गिरफ्तार डकैत केशव की भाभी कमलेश कुमारी, गांव चंदरपुरा निवासी रंजीत गुर्जर व रेख सिंह भूरा पुत्र करन सिंह निवासी करहाने का पुरा थाना बाड़ी सदर की रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो