डकैत मुकेश के तलाश में डांग पहुंची पुलिस, गांवों में चलाया तलाशी अभियान
धौलपुर. कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर को पकडऩे के लिए पुलिस की ओर से जिले में चला रहा अभियान जारी रहा। जिला पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए बाड़ी क्षेत्र के कई गावों में पहुंच कर जानकारी जुटाई। इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए डकैत मुकेश व उसके गिरोह के बारे में जानकारी आगे आने का आह्वान किया।

डकैत मुकेश के तलाश में डांग पहुंची पुलिस, गांवों में चलाया तलाशी अभियान
-जिला पुलिस अधीक्षक संभाले है तलाशी का मोर्चा
धौलपुर. कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर को पकडऩे के लिए पुलिस की ओर से जिले में चला रहा अभियान जारी रहा। जिला पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए बाड़ी क्षेत्र के कई गावों में पहुंच कर जानकारी जुटाई। इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए डकैत मुकेश व उसके गिरोह के बारे में जानकारी आगे आने का आह्वान किया।
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि डकैत मुकेश गिरोह की तलाश में जिले में शुरू किया गया अभियान जारी बना हुआ है। यहां रविवार को डीएसटी टीम, बाड़ी सदर के जाप्ते के साथ बाड़ी के सोने की गुर्जा, सेवर, पाली सहित करीब आधा दर्जन गांवों में मुकेश ठाकुर व उसकी गैंग के सदस्यों की तलाश में सम्भावित ठिकानो पर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से संवाद भी किया। एसपी शेखावत ने बताया कि हाल में गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य कल्याण की निशानदेही पर पुलिस डकैत मुकेश के बाड़ी व बसेड़ी क्षेत्र के ठिकानों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है, यहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज