पुलिस थाने बने जिले के कांग्रेसी विधायकों के चुनावी कार्यालय- भाजपा जिला अध्यक्ष वर्मा
धौलपुर , भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सहायक कलक्टर के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भेजा गया। इसमें आरोप लगाया कि जिले में होने वाले निकाय चुनावों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा प्रत्याशियों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ झूठी एफ आईआर और शिकायत दर्ज की जा रही है

पुलिस थाने बने जिले के कांग्रेसी विधायकों के चुनावी कार्यालय- भाजपा जिला अध्यक्ष वर्मा
धौलपुर , भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सहायक कलक्टर के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भेजा गया। इसमें आरोप लगाया कि जिले में होने वाले निकाय चुनावों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा प्रत्याशियों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ झूठी एफ आईआर और शिकायत दर्ज की जा रही है। उनपर और भाजपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें परेशान किया जा रहा है। वार्डो में प्रचार नहीं करने दिया जा रहा। पुलिस स्थानीय कांग्रेस विधायकों के इशारे पर कार्य कर रही है। थाने जाने पर ऐसा मालूम पड़ता है कि पुलिस के पास नहीं, किसी कांग्रेसी एजेंट के पास आए हैं। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक एवं जिला महामंत्री सुखराम कोली, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय परमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुलिस थाने बने जिले के कांग्रेसी विधायकों के चुनावी कार्यालय- वर्मा
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज