scriptPotholes on Machkund Road filled, Municipal Council started cleaning | मचकुण्ड रोड के गड्ढे भरे, नगर परिषद ने सफाई कराई शुरू | Patrika News

मचकुण्ड रोड के गड्ढे भरे, नगर परिषद ने सफाई कराई शुरू

locationधौलपुरPublished: Sep 02, 2023 05:21:44 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. मचकुण्ड रोड पर फैली अव्यवस्था और जगह-जगह हो रहे गड्ढों को लेकर आखिरकार प्रशासन ने सुध ले ली। शुक्रवार को नगर परिषद सफाई कर्मचारी यहां मचकुण्ड रोड पर सफाई करते और झाडिय़ों को हटाते नजर आए।

Potholes on Machkund Road filled, Municipal Council started cleaning
धौलपुर. मचकुण्ड रोड पर फैली अव्यवस्था और जगह-जगह हो रहे गड्ढों को लेकर आखिरकार प्रशासन ने सुध ले ली। शुक्रवार को नगर परिषद सफाई कर्मचारी यहां मचकुण्ड रोड पर सफाई करते और झाडिय़ों को हटाते नजर आए। उधर, विद्युत निगम की ओर से भूमिगत केबिल बिछाने के लिए खोद कर डाले गड्ढों को भरवाना शुरू कर दिया। मौके पर पड़ी मिट्टी को ट्रेक्टर-ट्रॉली से लदवा कर हटवाया। गौरतलब रहे कि पत्रिका ने 31 अगस्त के अंक प्रमुखता से ‘अधूरी तैयारियां: बीस दिन बाद लगना है देवछठ का लक्खी मेला, अभी तक नहीं भर पाए गड्ढे’ खबर प्रकाशित की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.