script

प्रतिबंधित बजरी परिवहन रोकने को कड़े बंदोबस्त की तैयारी,बजरी माफिया राजपाशा में किए जाएंगे निरुद्ध

locationधौलपुरPublished: Feb 24, 2021 02:37:14 pm

RestrictedGravel transport news धौलपुर. प्रतिबंधित चंबल बजरी परिवहन रोकने के लिए एक बार फिर से पुलिस ने कड़े बंदोबस्त तैयार कर लिए है। जिले में ऐसे सफेदपोश माफिया जो पृष्ठ भूमि में रह कर अवैध बजरी खनन, परिवहन के अवैध कारोबार को संचालित करने वालों पर राजस्थान समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-2006 के अन्तर्गत काार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

Preparations for stringent settlement to stop restricted gravel transport, gravel mafia will be ruled in Rajpasha

प्रतिबंधित बजरी परिवहन रोकने को कड़े बंदोबस्त की तैयारी,बजरी माफिया राजपाशा में किए जाएंगे निरुद्ध

प्रतिबंधित बजरी परिवहन रोकने को कड़े बंदोबस्त की तैयारी,बजरी माफिया राजपाशा में किए जाएंगे निरुद्ध
-जिला पुलिस अधीक्षक ने तैयार की रणनीति
RestrictedGravel transport news धौलपुर. प्रतिबंधित चंबल बजरी परिवहन रोकने के लिए एक बार फिर से पुलिस ने कड़े बंदोबस्त तैयार कर लिए है। जिले में ऐसे सफेदपोश माफिया जो पृष्ठ भूमि में रह कर अवैध बजरी खनन, परिवहन के अवैध कारोबार को संचालित करने वालों पर राजस्थान समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-2006 के अन्तर्गत काार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों व वृत्ताधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जिन-जिन व्यक्तियों का विगत 10 वर्षो में एमएमआरडी, फोरेस्ट, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट एवं इसमें संबंधित प्रकरण लम्बित चल रहा है ऐसे वांछित अपराधी व षडयंत्रकारी को सूची बद्ध करेंगे। अवैध बजरी खनन कारोबार में अर्जित सम्पति के संबंध में आसूचना संकित कर इसकी जप्ती के संबंध में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा105 ई के अन्तर्गत संपत्ति के अधिग्रहण एवं कुर्की के संबंध में संस्थित कराएंगे। इसी क्रम में अवैध बजरी तस्करी व खनन के कारोबार में प्रयुक्त मशीनरी को सूचीबद्ध कर उसकी जप्ती की कार्यवाही कराएंगे। चिन्हित माफिया के विरुद्ध राजपाशा के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने के लिए इस्तगासा तैयार करवाकर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी। एसपी शेखावत ने बताया कि जिला कलक्टर को अवैध बजरी खनन, परिवहन व भण्डारण के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आठमील, चौकी हाउसिंग बोर्ड, घुघरई की पुलिस यूपी बोर्डर थाना सैपऊ, मोरोली मोड़ थाना कोतवाली पर संयुक्त टॉस्क फोर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने को पत्र लिखा गया है। एसपी शेखावत ने बताया कि मध्य प्रदेश के जिला मरैना पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मध्य प्रदेश की सीमा से आने वाले बजरी के वाहनों को रोकथाम के लिए चैक पोस्ट स्थापित करने को कहा गया है। इसके अलावा पूर्व में धौलपुर पुलिस पर हुए हमला करने वाले फरार आरोपियों की सूची भी भेजी गई है। इन फरार आरोपियों पर दो-दो हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो