scriptprincipal ask for fees and student attacked the principal a rod in Dholpur | फीस मांगी तो छात्र ने प्राचार्य पर सरिये से किया हमला | Patrika News

फीस मांगी तो छात्र ने प्राचार्य पर सरिये से किया हमला

locationधौलपुरPublished: Mar 17, 2023 04:01:59 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

शहर के सनातन धर्म शिक्षा संस्थान स्कूल के प्रधानाचार्य पर गुरुवार को एक छात्र ने सरिये से हमला कर दिया।

photo_2023-03-17_16-08-46.jpg

धौलपुर @ पत्रिका. शहर के सनातन धर्म शिक्षा संस्थान स्कूल के प्रधानाचार्य पर गुरुवार को एक छात्र ने सरिये से हमला कर दिया। छात्र के हमले में घायल हुए प्रधानाचार्य को स्टाफ की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य ने कुछ दिन पूर्व छात्र से स्कूल फीस जमा कराने के लिए कहा था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.